एक चाय वाला तीसरी बार देश का PM बना, इसे पचा नहीं पा रहा गाँधी परिवार: मोदी

By: Shilpa Tue, 02 July 2024 2:25:38

एक चाय वाला तीसरी बार देश का PM बना, इसे पचा नहीं पा रहा गाँधी परिवार: मोदी

नई दिल्ली। लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। बीते दिन राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं पर दिए गए बयान के कारण काफी हंगामा हुआ था। पीएम मोदी इस पर भी पलटवार कर सकते हैं। सत्र से पहले पीएम मोदी ने एनडीए के संसदीय दल के साथ बैठक की और कई बड़ी बातें कही। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि गांधी परिवार इस बात को नहीं पचा पा रहा है कि एक चाय वाला तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बन गया है।

जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि सदन में वैसा आचरण नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा है कि सांसदों का आचरण ऐसा हो कि वे अपने क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावी ढंग से रखें। लोकतंत्र प्रणाली का पालन करें। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को शाम 4 बजे लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव देंगे।

एनडीए की बैठक पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि पीएम ने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने और बहुत सी चीजें सीखने की सलाह दी। उन्होंने सभी सदस्यों को सदन में कैसे व्यवहार करना है और इसके बारे में भी सलाह दी। वहीं, एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सांसदों को मिलकर सदन चलाने के लिए काम करना चाहिए और साफ संदेश देना चाहिए कि सभी एकजुट हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com