दिल्ली के RML अस्पताल के दो डॉक्टरों सहित 9 गिरफ्त्तार, भ्रष्टाचार की शिकायतों पर CBI का एक्शन
By: Rajesh Bhagtani Wed, 08 May 2024 10:49:07
नई दिल्ली। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दो डॉक्टरों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों पर मरीजों और चिकित्सा प्रतिनिधियों से रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप है।
आरोप है कि ये लोग मरीजों से इलाज के नाम पर रिश्वत वसूल रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति करने वाले भी शामिल हैं। ये लोग पूरा रैकेट चलाकर अस्पताल आने वाले मरीजों से इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे। करप्शन मामले में आरएमएल अस्पताल के दो डॉक्टर शामिल हैं। इनमें एक प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं। इन पर गरीब मरीजों से इलाज के नाम पर पैसे लेने और मेडिकल इक्यूपमेंट्स सप्लाई करवाने के नाम पर डीलर्स से मोटा पैसे लेने का आरोप है। सीबीआई ने डॉक्टर्स और मेडिकल इक्यूपमेंट्स से जुड़े डीलर्स के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। CBI ने अपनी FIR में कुल 16 आरोपियों का जिक्र किया है।
पांच मॉड्यूल के जरिए हो रहा था भ्रष्टाचार
स्टेंट और अन्य चिकित्सा आवश्यकताओं की आपूर्ति
स्टेंट के एक विशेष ब्रांड की आपूर्ति
प्रयोगशालाओं में चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति
रिश्वत के बदले मरीजों का एडमिशन
फर्जी चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करना
गिरफ्तार किए गए दोनों डॉक्टरों की पहचान कार्डियोलॉजी विभाग के सहायक
प्रोफेसर पर्वतगौड़ा और कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर अजय राज के रूप में
की गई है। दोनों आरएमएल अस्पताल में काम करते थे और कथित तौर पर रिश्वत
लेते पकड़े गए थे।
गिरफ्तार किए गए सात अन्य लोगों में से एक की
पहचान केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल में वरिष्ठ प्रयोगशाला प्रभारी
रजनीश कुमार के रूप में की गई है।