सरकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 प्रतिशत की वृद्धि, नवम्बर 2022 से होगी लागू
By: Rajesh Bhagtani Sat, 09 Dec 2023 1:04:50
नई दिल्ली। सरकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। यह वार्षिक वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2022 से पांच साल के लिए प्रभावी होगी। इसे लेकर इंडियान बैंक एसोसिएशन संघ (आईबीए) ने बैंक यूनियनों के साथ एक समझौता किया है। इस वेतन संशोधन से बैंकों पर 12,449 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। हालांकि, यूनियनों ने मांग की है कि सभी शनिवारों को बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। इससे पहले पिछले वेतन समझौते के तहत बैंकर्स को 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिलती थी। दोनों संगठन समझौते को 180 दिनों में पूरा करने का प्रयास करेंगे।
ऐसे बढ़ेगा वेतन
नए वेतनमान की गणना 31 अक्टूबर 2022 के मूल वेतन में महंगाई भत्ते को शामिल करने के बाद की जाएगी। महंगाई भत्ते की गणना 8088 अंकों (जुलाई, अगस्त और सितंबर 2021 की तिमाही के लिए लागू औसत सूचकांक बिंदु) के आधार पर होगी। इस राशि में 3 फीसदी की लोडिंग भी जोड़ी जाएगी। लोडिंग की यह राशि 1,795 करोड़ रुपए बैठेगी। इस समझौते के तहत पेंशन रिवीजन के साथ साथ पांच दिनों के वर्किंग का नियम भी लागू होगा। समझौते के बाद अब यह मामला वित्त मंत्रालय के पास पहुंच गया है।
……….𝑊ℎ𝑖𝑙𝑒 𝑡ℎ𝑒 𝑎𝑙𝑙𝑜𝑐𝑎𝑡𝑒𝑑 𝑓𝑢𝑛𝑑 𝑛𝑜𝑡 𝑚𝑒𝑒𝑡 𝑜𝑢𝑟 𝑖𝑛𝑖𝑡𝑖𝑎𝑙 𝑒𝑥𝑝𝑒𝑐𝑡𝑎𝑡𝑖𝑜𝑛𝑠, 𝑡ℎ𝑒𝑟𝑒 𝑖𝑠 𝑎 𝑝𝑜𝑠𝑖𝑡𝑖𝑣𝑒 𝑑𝑒𝑣𝑒𝑙𝑜𝑝𝑚𝑒𝑛𝑡 𝑓𝑜𝑟 𝑝𝑒𝑛𝑠𝑖𝑜𝑛𝑒𝑟𝑠, 𝑎𝑠 𝑡ℎ𝑒𝑦 𝑤𝑖𝑙𝑙 𝑛𝑜𝑤 𝑟𝑒𝑐𝑒𝑖𝑣𝑒 𝑎 𝑙𝑜𝑛𝑔-𝑎𝑤𝑎𝑖𝑡𝑒𝑑… https://t.co/rlSObO3cVD
— All India Bank Officers Confederation (AIBOC) (@aiboc_in) December 8, 2023
प्रत्येक शनिवार की छुट्टी पर नहीं हो सका फैसला
वेतन में 17 फीसदी बढ़ोतरी को लेकर आईबीए के साथ समझौते के बाद पेंशन रिवीजन पर भी रजामंदी बन गई है। हर शनिवार को बैंक में छुट्टी की भी सिफारिश की गई है। हालांकि शनिवार की छुट्टी की मांग पर अभी मामला अटका है और नोट में इस पर दस्तखत नहीं हुए हैं। एआईबीओसी की ओर से कहा गया है कि सैलरी परसेंटेज और वेटेज अनुमान से कम होने के बावजूद ये देश के 8.50 लाख बैंक कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है।