घर से हुई दूरी आपको कर रही हैं बच्चों से जुदा, इन तरीकों से मजबूत करें अपना रिश्ता

By: Ankur Mundra Fri, 09 June 2023 10:36:10

घर से हुई दूरी आपको कर रही हैं बच्चों से जुदा, इन तरीकों से मजबूत करें अपना रिश्ता

आजकल की व्यस्त जीवनशैली के कारण अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को वक्त नहीं दे पाते। खासतौर से वो पिता जो काम या नौकरी के कारण दूसरे गांव या शहर में चले जाते हैं। बाहर रहने की वजह से वे बच्चों के साथ समय नहीं गुजार पाते और इस बात का मलाल उन्हेंण सताता रहता है। ऐसे में कई बार पेरेंट्स और बच्चों के बीच कम्युनिकेशन गैप होने लगता है और दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी कमजोर हो जाती है। ऐसे में जरूरी हैं कि रिश्ते की इस कमी को समय रहते दूर किया जाए। अगर आपके पास समय की कमी है या बच्चों से ज्यादातर समय दूर रहते हैं, लेकिन फिर भी आप अपने बच्चे के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्याान रखकर ऐसा कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन बातों के बारे में...

strengthen relationship with kids,building a strong bond with children,improving parent-child relationship,nurturing a healthy relationship with kids,fostering strong connections with children,enhancing parent-child communication,tips for building a positive relationship with kids,fostering emotional connection with children,nurturing parent-child bond,strategies to strengthen relationship with kids

स्पेशल टाइम बिताएं

अगर आप अक्सर टूर पर रहते हैं तो आपके लिए ये जरूरी है कि आज जब भी घर आएं तो बच्चों के साथ कुछ स्पेशल टाइम बिताएं। कुछ ऐसा वक्त साथ गुजारें कि आपके जाने के बाद भी बच्चेभ आपके साथ बिताए गए समय को याद कर लगाव महसूस करें। कोशिश करें कि जाने से 1 से 2 दिन पहले ऐसा समय गुजारें जिससे उनके मन में आपके साथ बिताए गए कुछ अच्छे। वक्तक की यादें ताजा रहें।

छोटी-छोटी पार्टी करें

आप जब घर आएं तो अपने बच्चों के साथ एक अच्छा वक्त बिताएं। उन्हें कहीं घुमाने ले जाएं या एक छोटी ट्रिप प्लान करें। आप अपने बच्चों को पार्टी पर ले जा सकते हैं। बच्चे इन्हीं सारी चीजों का इंतजार करते हैं। जब आप लंबे समय के बाद घर जाएं, तो उनके लिए कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर ले जाएं। इससे बच्चों को आपका इंतजार रहेगा। उनके साथ छोटी-छोटी चीजें सेलिब्रेट करें।

strengthen relationship with kids,building a strong bond with children,improving parent-child relationship,nurturing a healthy relationship with kids,fostering strong connections with children,enhancing parent-child communication,tips for building a positive relationship with kids,fostering emotional connection with children,nurturing parent-child bond,strategies to strengthen relationship with kids

खाना साथ खाएं

अगर आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो खाना खाना सबसे बेस्ट ऑप्शन में से एक है। इसलिए जब भी घर पर रहें तो लंच, डिनर या ब्रेकफास्ट बच्चों के साथ ही करें। वीकेंड पर आप बच्चों के साथ बाहर डिनर या घूमने जा सकते हैं।

बनें दोस्त

यकीनन बतौर पैरेंट्स आपको बच्चों के लिए कुछ बनानी जरूरी हैं, लेकिन फिर भी आपका व्यवहार उनके साथ कुछ ऐसा होना चाहिए कि उन्हें लगे कि आप उनकी दोस्त ही हैं। जब बच्चों के मन में यह भावना होती है तो वह अपनी कोई भी बात आपसे शेयर बिना किसी भी हिचक के साथ कर पाएंगे।

कैलेंडर पर करें मार्क

आप उनके रूम में एक कैलेंडर लगाएं और जब भी आपके टूर का प्ला न हो तो उस पर निशान लगाएं। आज कब घर आएंगे इसकी भी जानकारी कैलेंडर पर दें। इससे बच्चे आपके जाने पर बहुत दुखी नहीं होंगे बल्कि आपके आने का इंतजार करेंगे।

strengthen relationship with kids,building a strong bond with children,improving parent-child relationship,nurturing a healthy relationship with kids,fostering strong connections with children,enhancing parent-child communication,tips for building a positive relationship with kids,fostering emotional connection with children,nurturing parent-child bond,strategies to strengthen relationship with kids

बच्चों के साथ खेलें

जब आप लंबे समय के बाद घर जाते हैं, तो बच्चे चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा समय आप उनके साथ बिताएं। इसके लिए आप अपने बच्चों के साथ उनका पसंदीदा खेल भी खेल सकते हैं। इससे उनको बहुत अच्छा लगेगा। आप उनके साथ इनडोर या आउटडोर कैसे भी गेम्स खेल सकते हैं। उन्हें नई-नई चीजें सिखाएं। इससे बच्चे क्रिएटिव होंगे। पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग आदि जो भी आपके बच्चे को पसंद हो। आप इन चीजों में उनका साथ दे सकते हैं।

सुबह बिताएं बच्चोंक के साथ


हो सकता है कि आप थकने की वजह से सुबह जल्दी उठना नहीं चाहते हों लेकिन आपको बता दें कि अगर आप सुबह बच्चों को प्या र से उठाएं, बेड में उनके साथ वक्ती बिताएं तो उन्हेंि अच्छा लगेगा।

गुस्सा ना करें

कुछ भी हो जाए आपको कभी बच्चे पर गुस्सा नहीं करना है। अगर उनसे कोई गलती होती है तो उन्हें प्यार से समझाएं। दफ्तर की टेंशन या थकावट की वजह से अपने व्यवहार में बदलाव ना आने दें। आप बच्चों से उखड़े मूड से बात करते हैं या उन्हें डांटते हैं, तो आगे से वे आपके आने का इंतजार नहीं करेंगे। घर आते ही सबकुछ भूलकर बच्चों को समय दें। जितना ज्यादा हो सके अपने बच्चे पर प्यार लुटाएं।

ये भी पढ़े :

# पर्यटन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है छत्तीसगढ़ का कवर्धा नगर

# तनाव के अतिरिक्त और भी कारण हैं हाइपरटेंशन के, समस्या से दूर रहने के सुझाव

# डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में असरदार हैं ओट्स, करें इन 8 फेस मास्क का इस्तेमाल

# परेशान करने लगी हैं गंजेपन की समस्या, बाल उगाने के लिए करें इन 10 का सेवन

# इन 8 सब्जियों के जूस का सेवन है बेहद लाभकारी, डायबिटीज से लेकर कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com