बेहद खूबसूरत शहर है उत्तराखंड की गोद में बसा मसूरी, जानें यहां की घूमने लायक जगहें

By: Neha Sat, 31 Dec 2022 3:19:10

बेहद खूबसूरत शहर है उत्तराखंड की गोद में बसा मसूरी, जानें यहां की घूमने लायक जगहें

सर्दियों के मौसम में जब भी छुट्टियां मिलती हैं लोग घूमने जाने का प्लान करते हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं ऐसे हिल स्टेशन जहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए प्राकृतिक नजारों की सुंदरता का आनंद लिया जा सकें। ऐसे में आप पहाड़ों की रानी 'मसूरी' घूमने जा सकते हैं जो कि उत्तराखंड की गोद में बसा हैं। ये हिल स्टेशन हनीमून कपल्स हो या फैमिली टूर सभी के लिए परफेक्ट हैं। प्राचीन समय में ब्रिटिश लोगों के लिए यह बेस्ट वीकेंड प्लेस था और वर्तमान में भी यहां पर आपको ब्रिटिश वास्तुकला के कई नमूने देखने को मिल जाएंगे। शिमला-मनाली की तुलना में मसूरी सस्ता और कम समय में घूमने लायक हिल स्टेशन है। आज इस कड़ी में हम आपको मसूरी की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप घूमने का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

दलाई हिल्स

मसूरी घूमने जा रहे हैं तो अपनी यात्रा सूची में दलाई हिल्स को जरूर शामिल करें। इसे बुद्धा टेंपल के नाम से भी जाना जाता है। मसूरी के हैपी वैली के पास स्थित दलाई हिल्स की सैर करना आपके लिए एक अलग ही तरह का रोमांच होगा। दलाई हिल्स में आपको लगभग एक किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है, जो काफी मजेदार होती है। अपने स्पोर्ट्स सूज तैयार रखें और मसूरी की हरियाली को देखते हुए चढ़ जाएं। ऊपर बुद्ध की एक खूबसूरत प्रतिमा देखने को मिलेगी। यहां फोटोशूट कराना न भूलें। ऐसे नजारे आपको मुश्किल से ही मिल सकते हैं। नीचे वापसी में बाईं तरफ बौद्ध मंदिर भी है, जहां आप शांत माहौल में पहाड़ी नजारों को देख सकते हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

म्युनिसिपल गार्डन

लाइब्रेरी पॉइंट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित म्युनिसिपल गार्डन को शुरुआत में कंपनी बाग के नाम से जाना जाता था। विशाल बगीचों से घिरा हुआ, हरे लॉन, फव्वारे, झील, फूलों की 800 विभिन्न प्रजातियों के साथ ये हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए एक सुंदर आकर्षण केंद्र है। यहां पाए जाने वाले चायना ट्री इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। इसके अलावा, आप यहां की झील में नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

गन हिल पॉइंट

गन हिल पॉइंट मसूरी के सबसे अच्छे और सबसे रोमांचक पर्यटन केंद्रों में से एक हैं। इस स्थान का नाम एक लुप्त ज्वालामुखी गन हिल के नाम पर रखा गया। गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है यहां की ऊंचाई से हिमालय की ऊंची ऊंची बर्फीली चोटियों को सूरज की रोशनी में अलग रंगों को में देखा जा सकता है। यहां का परिदृश्य अत्यंत मनभावन होता है। खूबसूरत स्थान की जितनी तारीफ की जाए कम है इसके आसपास का परिवेश भी बेहद ही रोमांचक होता है। यहां से आप दूरबीन से हिमालय की ऊंची बर्फीली चोटियों को देख सकते हैं। यहां आने के बाद पर्यटक सुकून और शांति का अनुभव करने लगते हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

केम्प्टी फॉल्स

मसूरी आकर अगर केम्प्टी फॉल्स का मजा नहीं लिया तो क्या किया। जी हां, यहां के खूबसूरत झरने मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक हैं। केम्प्टी फॉल्स में पानी 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और पांच धाराओं में विभाजित हो जाता है।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

लाल टिब्बा

लाल टिब्बा को लाल पहाड़ी भी कहा जाता है। ये मसूरी का सबसे ऊंचा पॉइंट माना जाता है। ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के सभी प्रसारण स्टेशन यहां स्थित हैं। भारतीय सेना तैनात होने की वजह से यहां जाना प्रतिबंधित है। आप टेलीस्कोप के माध्यम से लाल टिब्बा के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

धनोल्टी

मसूरी से लगभग 55-60 किलोमीटर की दूरी पर धनोल्टी है। दो घंटे का सफर तय करके आप धनोल्टी पहुंच जाएंगे। रास्ते में आपको कई व्यू पॉइंट मिलेंगे, जहां दोस्तों, पार्टनर या बच्चों के साथ फोटो क्लिक करा सकते हैं। रास्ते में सुंदर कैफे हैं, जहां लजीज स्नैक्स का लुत्फ उठा सकते हैं। धनोल्टी एडवेंचर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है। इसके अलावा धनोल्टी में इको पार्क है, जिसका टिकट 50 रुपये का है। इस पार्क में हरियाली, सुंदर नजारे, बच्चों के लिए झूले मिलेंगे।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

क्लाउड्स एंड

लाउड्स एंड ओक और देवदार के जंगल से घिरा हुआ है। क्लाउड्स एंड मसूरी के मुख्य शहर से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है। ये पहाड़ियों और आरामदेह वातावरण के सुंदर दृश्यों के लिए जाना जाता है। क्लाउड्स एंड पर, 1838 में कुछ अंग्रेजों द्वारा निर्मित एक हेरिटेज बिल्डिंग भी है जो एक टूरिस्ट अट्रैक्शन है।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

माल रोड

शाम के वक्त आप मसूरी माल रोड घूमने निकल सकते हैं। खाने पीने से लेकर खरीदारी करने के लिए मसूरी माल रोड पर आपको हर चीज मिलेगी। गरमा गरम भुने भुट्टे का स्वाद ले सकते हैं। उबले मसाला चने के स्टॉल भी थोड़ी थोड़ी दूर पर सजे हैं। बेहद शानदार इंटीरियर वाले छोटे बड़े कैफे भी देखने को मिलेंगे, जहां आप अपने बजट के अनुरूप ऑर्डर दे सकते हैं। ऊनी कपड़े, शाॅल आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। सुंदर लाइब्रेरी और व्यू पाइंट बने हैं।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

जॉर्ज एवरेस्ट पीक

जॉर्ज एवरेस्ट पीक एक बहुत ही खास जगह है। ये स्थान बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों के लुभावने दृश्य और दून घाटी के खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है। अपनी यात्रा का अधिकतम लाभ उठाएं और मसूरी कैफे में परोसे जाने वाले प्रसिद्ध तिब्बती भोजन का स्वाद लेना न भूलें।

mussoorie is a very beautiful city situated in the lap of uttarakhand know the places to visit here,holiday,travel,tourism

सुरकंडा माता मंदिर

घूमने के लिए आप मसूरी का सुरकंडा देवी मंदिर जा सकते हैं। धनोल्टी जाने के रास्ते में सुरकंडा देवी मंदिर पड़ेगा। यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है, जहां आपको पैदल चढ़ाई करनी पड़ती है। हालांकि दो से तीन किलोमीटर की ये चढ़ाई करना नहीं चाहते तो पर्यटकों के लिए रोप वे की सुविधा भी है। नीचे से सुरकंडा मंदिर तक जाने के लिए रोप वे के दोनों तरफ का टिकट 205 रुपये है। प्रसाद नीचे से ही ले जा सकते हैं। मंदिर परिसर बहुत ही शानदार बना है। ध्यान रखें कि पहाड़ी पर होने के कारण यहां सर्दी काफी होती है, इसलिए अपने साथ ऊनी टोपी और गरम कपड़े जरूर रखें। ऊपर ठंडी हवाओं के बीच माता का मंदिर, बेहद सुंदर शिवलिंग और अन्य मंदिर भी बने हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com