न्यूज़
Yogi Adityanath Tejashwi Yadav Donald Trump Narendra Modi Rahul Gandhi

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है मनाली, गर्मी की छुट्टियों में बना ले घूमने का प्रोग्राम

मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश प्रान्त का एक शहर है। मनाली कुल्लु घाटी के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पहाड़ी स्थल है।

Posts by : Geeta | Updated on: Mon, 01 May 2023 6:25:12

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है मनाली, गर्मी की छुट्टियों में बना ले घूमने का प्रोग्राम

मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश प्रान्त का एक शहर है। मनाली कुल्लु घाटी के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय पहाड़ी स्थल है। समुद्र तल से 2050 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मनाली व्यास नदी के किनारे बसा है। गर्मियों से निजात पाने के लिए इस हिल स्टेशन पर हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं। सर्दियों में यहां का तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच जाता है। आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के अलावा मनाली में हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रैकिंग, कायकिंग जैसे खेलों का भी आनंद उठा सकते है। यहां के जंगली फूलों और सेब के बगीचों से छनकर आती सुंगंधित हवाएं दिलो दिमाग को ताजगी से भर देती हैं।

पौराणिक ग्रंथों में मनाली को मनु का घर कहा गया है। कहा जाता है कि जब सारा संसार प्रलय में डूब गया था तो एकमात्र मनु की जीवित बचे थे। मनाली में आकर ही उन्होनें मनुष्य की पुर्नरचना की। इसलिए मनाली को हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल भी माना जाता है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

हिडिम्बा मंदिर

हिमाचल प्रदेश के मनाली में मौजूद यह मंदिर भारतीय महाकाव्य के महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित है। यह सिर्फ मनाली का ही नहीं बल्कि समूचे हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय मंदिर है। जो भी सैलानी मनाली घूमने के लिए जाता है वो इस मंदिर के दर्शन के लिए जरूर पहुंचता है। यह प्राचीन मंदिर हिमालय पर्वतों के पास डुंगरी शहर के पास देवदार पेड़ों से घिरा हुआ है। पौराणिक कथा के अनुसार भीम और पांडव मनाली से जब जा रहे हैं थे तब उन्होंने हिडिम्बा को राज्य की देखभाल करने का जिम्मा दिया था। एक अन्य कथा है कि जब उनका बेटा घटोत्कच बड़ा हुआ तो उसे राज्य का भार देकर वो जंगल में ध्यान करने चली गई। कई वर्षों बाद उनकी प्रार्थना सफल हुई और देवी को गौरव प्राप्त हुआ। इस स्थान पर महाराज बहादुर सिंह ने यह मंदिर 1553 ई. में बनवाया था। समुद्र तल से 1533 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह मंदिर धूंगरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। मई के महीने में यहां एक उत्सव मनाया जाता है। लकड़ी से निर्मित यह मंदिर पैगोड़ा शैली में बना है।

हिडिम्बा मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पैगोडा शैली में किया गया है। पैगोडा शैली में निर्मित होने की वजह से यह सैलानियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस मंदिर का निर्माण पत्थर से नहीं बल्कि लकड़ी से किया गया है। इस मंदिर में चार छत है। नीचे तीन छत देवदार की लकड़ी से किया गया है और सबसे ऊपर धातु से निर्माण किया गया है। इस मंदिर का दरवाजा भी लकड़ी का है। दरवाजे पर जानवर और फूल-पत्ती की तस्वीर है, जिसे हिडिम्बा का ही रूप माना जाता है। यहां हर साल विशाल महोत्सव का भी आयोजन होता है। कहा जाता है कि यह उत्सव राजा बहादुर सिंह की याद में मनाया जाता है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

वशिष्ठ मंदिर

मनाली से 3 किलोमीटर दूर वशिष्ठ स्थित है। प्राचीन पत्थरों से बने मंदिरों का यह जोड़ा एक दूसरे के विपरीत दिशा में है। एक मंदिर भगवान राम को और दूसरा संत वशिष्ठ को समर्पित है। यह मंदिर वशिष्ठ नाम के एक गाँव में स्थित है, जो अपने शानदार गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है और वशिष्ठ मंदिर गंधक के गर्म पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है, जिसके पानी को महान चिकित्सा शक्तियाँ माना जाता है।

इस मंदिर में जाने पर गर्म पानी के झरनों में भी स्नान किया जाता है जो त्वचा रोग को ठीक कर सकता है। वशिष्ठ मंदिर ऋषि वशिष्ठ को समर्पित है, जो भगवान राम के गुरु थे। यह मंदिर मनाली के वशिष्ठ गांव में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है। वशिष्ठ मंदिर 4000 साल से भी ज्यादा पुराना है। मंदिर के अंदर धोती पहने ऋषि की एक काले पत्थर की मूर्ति है। वशिष्ठ मंदिर को लकड़ी पर उत्तम और सुंदर नक्काशी से सजाया गया है, इसके अलावा मंदिर के आंतरिक भाग को भी प्राचीन चित्रों से सजाया गया है। वशिष्ठ मंदिर के अलावा यहां एक और मंदिर है जिसे राम मंदिर के नाम से जाना जाता है। राम मंदिर के अंदर राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां विराजमान हैं। साथ ही, दशहरा यहां सात दिनों तक मनाया जाता है।

इस जगह की अन्य विशेषताएं गर्म पानी का प्राकृतिक स्रोत हैं। इनसे निकलने वाली भाप से गंधक की गंध आती है। गर्म पानी का झरना इस जगह के प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है। ऐसा माना जाता है कि इस गर्म झरने का अपना औषधीय महत्व है। ये झरने कई चर्म रोगों को ठीक करने के लिए जाने जाते हैं। बहुत से लोग अपनी त्वचा के संक्रमण और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए वशिष्ठ जलप्रपात में स्नान करने जाते हैं। पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अलग-अलग बाथरूम भी हैं।

वशिष्ठ मंदिर के इस स्थान पर प्राचीन तीर्थस्थल और बावड़ी के कुछ अवशेष भी ध्यान आकर्षित करते हैं, जिसमें मध्यकालीन मंदिर वास्तुकला की कुछ विशेषताओं को दर्शाया गया है। यहां स्थित मंदिर का पुनरुद्धार भी देखने योग्य है। यह रचना कठकुनी शैली की सूचक है। इस देसी शैली में बिना घोल के सूखी चिनाई और देवदार के सांचे का इस्तेमाल किया गया है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

मणिकरण

समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊँचाई पर स्थित मणिकरण गर्म पानी का झरना है। कहा जाता है शिव की पत्नी पार्वती के कर्णफूल यहां खो गए थे। उसके बाद से इस झरने का जल गर्म हो गया। हजारों लोग यहां के जल में पवित्र डुबकी लगाने दूर-दूर से आते हैं। यहां का पानी इतना गर्म है कि इसमें चावल, दाल और सब्जियों को उबाला जा सकता है।

मणिकरण भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू जिले के भुंतर से उत्तर पश्चिम में पार्वती घाटी में व्यास और पार्वती नदियों के मध्य बसा है, जो हिन्दुओं और सिक्खों का एक तीर्थस्थल है। यह समुद्र तल से 1760 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और कुल्लू से इसकी दूरी लगभग 45 किमी है। भुंतर में छोटे विमानों के लिए हवाई अड्डा भी है। भुंतर-मणिकर्ण सडक एकल मार्गीय (सिंगल रूट) है, पर है हरा-भरा व बहुत सुंदर। सर्पीले रास्ते में तिब्बती बस्तियां हैं। इसी रास्ते पर शॉट नाम का गांव भी है, जहां कई बरस पहले बादल फटा था और पानी ने गांव को नाले में बदल दिया था।

मणिकरण अपने गर्म पानी के चश्मों के लिए भी प्रसिद्ध है। देश-विदेश के लाखों प्रकृति प्रेमी पर्यटक यहाँ बार-बार आते हैं, विशेष रूप से ऐसे पर्यटक जो चर्म रोग या गठिया जैसे रोगों से परेशान हों यहां आकर स्वास्थ्य सुख पाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां उपलब्ध गंधकयुक्त गर्म पानी में कुछ दिन स्नान करने से ये बीमारियां ठीक हो जाती हैं। खौलते पानी के चश्मे मणिकर्ण का सबसे अचरज भरा और विशिष्ट आकर्षण हैं। प्रति वर्ष अनेक युवा स्कूटरों व मोटरसाइकिलों पर ही मणिकर्ण की यात्रा का रोमांचक अनुभव लेते हैं।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

बौद्ध मठ

मनाली के बौद्ध मठ बहुत लोकप्रिय हैं। कुल्लू घाटी के सर्वाधिक बौद्ध शरणार्थी यहां बसे हुए हैं। यहां का गोधन थेकचोकलिंग मठ काफी प्रसिद्ध है। 1969 में इस मठ को तिब्बती शरणार्थियों ने बनवाया था।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

रोहतांग दर्रा

मनाली से 50 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 4111 मीटर की ऊँचाई पर स्थित यह दर्रा साहसिक पर्यटकों को बहुत रास आता है। दर्रे के पश्चिम में दसोहर नामक एक खूबसूरत झील है। गर्मियों के दिनों में भी यह स्थान काफी ठंडा रहता है। जून से नवंबर के बीच लाहौल घाटी से यहां पहुंचा जा सकता है। यहां से कुछ दूरी पर सोनपानी ग्लेशियर है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

व्यास कुंड

यह कुंड पवित्र व्यास नदी का जल स्रोत है। व्यास नदी में झरने के समान यहां से पानी बहता है। यहां का पानी एकदम साफ और इतना ठंडा होता है कि उंगलियों को सुन्न कर देता है। इसके चारों ओर पत्थर ही पत्थर हैं और वनस्पतियां बहुत कम हैं।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

ओल्ड मनाली

मनाली से 3 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में ओल्ड मनाली है जो बगीचों और प्राचीन गेस्ट हाउसों के लिए काफी प्रसिद्ध है। मनालीगढ़ नामक क्षतिग्रस्त किला भी यहां देखा जा सकता है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

सोलंग नाला

मनाली से 13 किमी की दूरी पर स्थित सोलंग नुल्लाह 300 मीटर की स्की लिफ्ट के लिए लोकप्रिय है। इस खूबसूरत स्थान से ग्लेशियर और बर्फ से ढकी पहाड़ों की चोटियों के मनोहर नजारे देखे जा सकते हैं। नजदीक ही मनाली की प्रारंभिक राजधानी जगतसुख भी देखने योग्य जगह है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

मनु मंदिर

ओल्ड मनाली में स्थित मनु मंदिर महर्षि मनु को समर्पित है। यहां आकर उन्होंने ध्यान लगाया था। मंदिर तक पहुंचने का मार्ग दुरूह और रपटीला है।

tourist attractions in manali,best places to visit in manali,natural landmarks in himachal pradesh,adventure activities in manali,top tourist spots in himachal pradesh,hill stations in himachal pradesh,manali tourism guide,hidden gems in manali,popular tourist destinations in himachal pradesh,must-visit places in manali

अर्जुन गुफा

कहा जाता है महाभारत के अर्जुन ने यहां तपस्या की थी। इसी स्थान पर इन्द्रदेव ने उन्हें पशुपति अस्त्र प्रदान किया था।

मनाली पहुँचने के मार्ग

वायुमार्ग


मनाली से 50 किलोमीटर की दूरी पर भुंतर नजदीकी एयरपोर्ट है। मनाली पहुंचने के लिए यहां से बस या टैक्सी की सेवाएं ली जा सकती हैं।

रेलमार्ग

जोगिन्दर नगर नैरो गैज रेलवे स्टेशन मनाली का नजदीकी रेलवे स्टेशन है जो मनाली से 135 किलोमीटर की दूरी पर है। मनाली से 310 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ नजदीकी ब्रॉड गेज रेलवे स्टेशन है।

सडक़ मार्ग

मनाली हिमाचल और आसपास के शहरों से सडक़ मार्ग से जुड़ा हुआ है। राज्य परिवहन निगम की बसें अनेक शहरों से मनाली जाती हैं।

राज्य
View More

Shorts see more

कुदरती तरीके से चाहिए चमकदार और सफेद दांत, इन 5 चीजों को टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करें

कुदरती तरीके से चाहिए चमकदार और सफेद दांत, इन 5 चीजों को टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करें

  • खराब खानपान से दांत पीले हो जाते हैं
  • महंगे ट्रीटमेंट के बिना दांतों को चमकदार बनाएं
  • घरेलू नुस्खों से दांत सफेद और मजबूत बनते हैं
read more

ताजा खबरें
View More

अगर अमेरिका ने तेहरान पर हवाई हमला किया तो ईरान का अगला कदम क्या होगा? खामेनेई की रणनीति उजागर, ट्रंप के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
अगर अमेरिका ने तेहरान पर हवाई हमला किया तो ईरान का अगला कदम क्या होगा? खामेनेई की रणनीति उजागर, ट्रंप के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें
'हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे', विवादित नारों पर तीखा बयान देते VHP नेता, बजरंग दल का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
'हम JNU में ही उनकी कब्र खोद देंगे', विवादित नारों पर तीखा बयान देते VHP नेता, बजरंग दल का सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
‘यह न पाकिस्तान है, न किसी एक की जागीर’—असम के सीएम हिमंत के बयान पर ओवैसी का पलटवार
‘यह न पाकिस्तान है, न किसी एक की जागीर’—असम के सीएम हिमंत के बयान पर ओवैसी का पलटवार
ऋषभ पंत के जगह ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में जगह, BCCI ने किया न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान
ऋषभ पंत के जगह ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में जगह, BCCI ने किया न्यूजीलैंड सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट का ऐलान
साड़ी वाली PM बनेगी... हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात सपना, ओवैसी के बयान पर बोले रामभद्राचार्य
साड़ी वाली PM बनेगी... हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात सपना, ओवैसी के बयान पर बोले रामभद्राचार्य
पायरेसी की भेंट चढ़ गई प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’, अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में टीवी चला पायरेटेड वर्जन
पायरेसी की भेंट चढ़ गई प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’, अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में टीवी चला पायरेटेड वर्जन
मोबाइल और इंटरनेट से दूरी क्यों बनाए रखते हैं NSA अजीत डोभाल? खुद बताया चौंकाने वाला कारण
मोबाइल और इंटरनेट से दूरी क्यों बनाए रखते हैं NSA अजीत डोभाल? खुद बताया चौंकाने वाला कारण
'धुरंधर' की सारा अर्जुन ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया किलर लुक, फैंस बोले – Gen Z की दीपिका
'धुरंधर' की सारा अर्जुन ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया किलर लुक, फैंस बोले – Gen Z की दीपिका
तेलंगाना में बच्चों के सिरप में मिला केमिकल इथाइलीन ग्लाइकॉल, जानें कितना खतरनाक है यह
तेलंगाना में बच्चों के सिरप में मिला केमिकल इथाइलीन ग्लाइकॉल, जानें कितना खतरनाक है यह
शरीर पर अचानक क्यों उभरने लगते हैं कई तिल? जानिए इसके पीछे की वजहें
शरीर पर अचानक क्यों उभरने लगते हैं कई तिल? जानिए इसके पीछे की वजहें
मौनी अमावस्या 2026: इस दिन क्या करें और किन बातों से बचें, जानें पूरी जानकारी
मौनी अमावस्या 2026: इस दिन क्या करें और किन बातों से बचें, जानें पूरी जानकारी
पोस्टपार्टम में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया—‘हनुमान चालीसा से मिलता है सुकून’
पोस्टपार्टम में खुद को कैसे संतुलित रखती हैं परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने बताया—‘हनुमान चालीसा से मिलता है सुकून’
कहीं आप ‘लव बॉम्बिंग’ के शिकार तो नहीं? जल्द पहचानें वरना पछताना पड़ेगा
कहीं आप ‘लव बॉम्बिंग’ के शिकार तो नहीं? जल्द पहचानें वरना पछताना पड़ेगा
युवाओं में उभरता ‘फिक्टोसेक्सुअलिटी’ ट्रेंड, असली रिश्तों से ज्यादा पसंद आ रहे काल्पनिक किरदार
युवाओं में उभरता ‘फिक्टोसेक्सुअलिटी’ ट्रेंड, असली रिश्तों से ज्यादा पसंद आ रहे काल्पनिक किरदार