दुनिया की इन 7 जगहों पर देखने को तरस जाएंगे रात का अंधेरा!

By: Pinki Thu, 25 Apr 2024 5:19:31

दुनिया की इन 7 जगहों पर देखने को तरस जाएंगे रात का अंधेरा!

आप बचपन से सीखते आए हैं कि हर रात के अंधेरे के बाद सुबह नया उजाला लेकर आती हैं। दैनिक क्रिया के अनुसार सूरज पूर्व दिशा से उगता है और पश्चिम में अस्त होता है। यह पूरे दिन का एक चक्र होता हैं जो 24 घंटे का होता हैं। लेकिन हम आपको कहें कि दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां पर रात तक देखने को ही नहीं मिलती हैं क्योंकि वहां सूर्य ही अस्त ना होता हो। आपको लगेगा कि हम झूठ बोल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आपको सनसेट देखने को नहीं मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों से रूबरू करवाएंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

नॉर्वे

उत्तरी यूरोप के देश नॉर्वे को मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर लगातार 76 दिन सूर्य की रोशनी बनी रहती है। मतलब 76 दिन रात नहीं होती है। ये गजब का संयोग होता है मई से लेकर जुलाई महीने के लास्ट तक। इसके अलावा नॉर्वे के अधीन आने वाले स्वालबार्ड में भी सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक नहीं डूबता है।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

यूकोन, कनाडा

बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ और नीले आसमान से प्रतिबिंब होता यह देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। कनाडा का यह शहर सालभर बर्फ की चादर से ढ़का रहता है। हालांकि गर्मियों के मौसम में शहर के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 50 दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता। वास्तव में प्रकृति का यह नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। ऐसे में यदि आप यह चमत्कार देखना चाहते हैं तो एक बार कनाडा के यूकोन की सैर एक बार अवश्य करें।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

आइसलैंड

आइसलैंड यूरोप के सबसे बड़े द्वीप में शामिल देश है। यहां जून में कभी सूर्य अस्त नहीं होता है। यहां 24 घंटे दिन रहता है, रात में भी यहां ऐसा लगता है जैसे मानो दिन ही निकला हो। ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है। साथ ही यह मच्छर मुक्त भी है, जी हां यह सुनकर आप चकित हो उठे होंगे लेकिन आपको बता दें यहां आप मच्छर मुक्त शाम का आनंद ले सकते हैं। इस द्वीप पर जून के महीने में सूर्य कभी अस्त नहीं होता। आर्कटिक सर्कल का ग्रिम्सी द्वीप द्वीप और अकुरेरी शहर मध्यरात्रि में सर्य को देखने का सबसे अच्छी जगहों में से एक है। ऐसे में एक बार आइसलैंड की सैर अवश्य करें।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

कानाक, ग्रीनलैंड

650 से कम लोगों की आबादी वाला कानाक ग्रीनलैंड प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में शुमार है। यह स्थान आर्कटिक सर्कल के उत्तरी ध्रुव में स्थित है इसलिए ठंड के मौसम में यहां सूर्योदय नहीं होता और अप्रैल में सूर्योदय के बाद अगस्त तक सूर्यास्त नहीं होता।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

बैरो, अलास्का

अलास्का के शहर बैरो में मई के अंत से जुलाई के अंत तक सूर्य अस्त नहीं होता है। आप यहां पर गर्मी और सर्दी दोनों मौसम में जा सकते हैं। सर्दियों का यहां अलग मजा है, नवंबर की शुरुआत में यहां एक महीने तक रात रहती है। इस समय को पोलर नाइट्स कहा जाता है। इस देश में ज्यादातर स्थानों पर साल के सिर्फ 73 दिनों तक सूर्य निकलता है। सर्दियों के मौसम में यहां अधिकतर अंधेरा रहता है। दिसंबर से जनवरी के बीच सूर्य नहीं निकलता, आर्टिकल सर्किल में आने वाली जगहों पर ऐसा होता है। यह भी एक कारण है कि यहां के लोग गर्मियों में कम और सर्दियों में ज्यादा सोते हैं।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

किरुना, स्वीडन

19000 लोगों की आबादी वाले स्वीडन के उत्तरी शहर में 100 से ज्यादा दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता। मई से अगस्त तक यहां पर आप सूर्योदय का नजारा देख सकते हैं, इस दौरान सूरज हमेशा चमकता रहता है। यदि आप स्वीडन की सैर की योजना बना रहे हैं तो किरुना के चर्च की सैर एक बार अवश्य करें, यहां पर आप कलाकृति का शानदार नजारा देख सकते हैं।

places with 24-hour sunlight,locations with midnight sun,sun never sets destinations,countries with polar day,24-hour daylight locations,midnight sun phenomenon,sun never sets places

फिनलैंड

हजारों झीलों और द्वीपों की भूमि, फ़िनलैंड के अधिकांश हिस्सों में गर्मियों के दौरान केवल 73 दिनों के लिए सूरज देखने को मिलता है। जबकि, सर्दियों के समय में इसका उल्टा होता है, इस दौरान यहां अंधेरा छाया रहता है। इस स्थिति को दिसंबर से जनवरी के बीच देखा जा सकता है। लेकिन ये उन्हीं हिस्सों में देखा जा सकता है, जो आर्टिकल सर्कल में आते हैं। यह भी एक कारण है कि यहां के लोग गर्मियों में कम और सर्दियों में ज्यादा सोते हैं। यहां आप नॉर्दन लाइट्स, स्कीइंग और ग्लास इग्लू में रहने का लुत्फ उठा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com