14 जून ब्लड डोनर डे: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है रक्त दान, करने से पहले रखें यह सावधानियाँ

By: Geeta Wed, 14 June 2023 08:57:33

14 जून ब्लड डोनर डे: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है रक्त दान, करने से पहले रखें यह सावधानियाँ

दुनिया भर में हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। इस दिन को पहली बार साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन (IFBDO) और इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन (ISBT) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मान्यता दी गई थी। इसका मकसद सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की जरूरतों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और ब्लड डोनेट करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करना है, जो स्वेच्छा से अपने खून जैसे अमूल्य चीज को दान देकर लोगों की जान बचाते हैं।

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने कई बार रक्तदान भी किया होगा। हालांकि, ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि रक्तदान हम दूसरों के लिए कर रहे हैं। पर शायद आप नहीं जानतीं कि ब्लड डोनेट करने का जितना फायदा दूसरे को होता है, उससे दोगुना यह आपके लिए फायदेमंद है।

कई ऐसी गंभीर बीमारियां हैं, जिनमें व्यक्ति की जान पूरी तरह उसके ब्लड डोनर पर निर्भर करती है। ऐसे में कभी भी ब्लड डोनेट करने से पीछे न हटें। यह सामने वाले के जीवन को बचाने के साथ-साथ आपकी सेहत को भी बनाए रखने में मदद करेगा।

18 से 60 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। बस, इसके लिए जरूरी है कि वह स्वस्थ हो और कुछ मानकों को पूरा करता हो। अगर आपको कोई बीमारी है या आप कोई दवा ले रहे हैं तो बेहतर होगा कि रक्तदान से पहले अपने चिकित्सक से सलाह ले लें और रक्तदान के लिए हो रही जांच के समय पूरी जानकारी दें। हीमोग्लोबिन का स्तर सही हो और सेहत के मानक पर खरे उतरने की स्थिति में महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं। मगर मासिक धर्म, गर्भावस्था और स्तनपान की स्थिति में महिलाओं को रक्तदान से बचना चाहिए।

पूरी सावधानी से किया जाने वाला रक्तदान सुरक्षित होता है और किसी जरूरतमंद को आपकी तरफ से दिया जा सकने वाला सबसे अच्छा उपहार हो सकता है। और हां, यह भी जानने लायक बात है कि खून को प्लाज्मा, प्लेटलेट और लाल रक्त कोशिकाओं जैसे घटकों में तोड़ा जा सकता है। इनको अलग-अलग करके एक ही रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

रक्तदान करने के फायदे

शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन को बाहर निकालता है

यूएस में 200 लोगों में से एक व्यक्ति हेमोक्रोमेटोसिस कि स्थिति से ग्रसित है। कई लोग इस शब्द से परिचित नहीं होंगे, तो आपको बताएं कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपके शरीर में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है।

ऐसे में ब्लड डोनेट करने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयरन बाहर निकल जाता है। वहीं दी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार शरीर में आयरन की अधिकता को कम करने के लिए ब्लड डोनेट करना एक सबसे अच्छा और प्रभावी उपाय हैं।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

दिल से जुड़ी बीमारियों की संभावना को कम करता है

अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी द्वारा प्रकाशित है कि स्टडी के अनुसार साल में कम से कम एक बार रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना 88 प्रतिशत तक कम हो जाती है। खून में आयरन की अधिक मात्रा ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर देती हैं। जिसकी वजह से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में ब्लड डोनेट करने से शरीर से एक्स्ट्रा आयरन रिलीज होता है और आपको स्वस्थ रहने में मदद मिलती है।

आज के समय में हार्ट अटैक जैसी बीमारी से कई लोग अपनी जान गवा देते हैं। हमारे शरीर में खून थोड़ा मोटा यानी गाढ़ा हो जाता है तो रक्त में थक्का आसानी से जमता है और हार्ट अटैक इस कारण से भी होता है जब आपका ह्रदय ठीक तरीके से रक्त को पंप नहीं कर पाता तो यह फेल हो जाता है।

नियमित रूप से रक्तदान करने से शरीर में खून पतला होता है जिससे ह्रदय रक्त का संचालन सही तरह से पूरे शरीर में कर पाता है। जिससे ह्रदय को अपना कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं होती एवं ह्रदय स्वस्थ रहता है क्योंकि रक्तदान के बाद आपके शरीर में नया खून बनता है इसीलिए वह पतला और सही बनता है। किसी भी ऐसे व्यक्ति जिससे हृदय से संबंधित कोई दिक्कत हो वह रक्तदान कर सकता है इससे उसे नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होता है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

रक्तदान करना शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। नियमित रूप से रक्तदान करना एक प्रकार का सामाजिक कार्य है। वहीं कई ऐसे जरूरतमंद है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत होती है। ऐसे में किसी की जान बचाने या मुश्किल वक्त में किसी के काम आने से रक्तदान करने से आपको अंदर से खुशी महसूस होती है।

जो आपके साइकोलॉजिकल हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं रिसर्च में देखा गया कि नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति में डिप्रेशन एंग्जाइटी और अकेलेपन जैसी समस्याओं की संभावना बहुत कम होती है। क्योंकि वह मानसिक रूप से संतुष्ट और खुश रहती हैं। इसी के साथ यह नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

लिवर को स्वस्थ रखता है

शरीर में आयरन की अधिकता लीवर की सेहत के लिए भी हानिकारक होती है। वहीं कुछ सालों में नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर की समस्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में शरीर में आयरन की अधिकता हेपेटाइटिस सी और अन्य लिवर से जुड़े इंफेक्शन का कारण बन सकती है। ऐसे में रक्तदान करने से शरीर से एक्स्ट्रा आयरन को बाहर निकालने में मदद मिलती है और आपका लीवर स्वस्थ रहता है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में वृद्धि

रक्तदान के बाद शरीर खून को पूरा करने के काम में लग जाता है। इससे शरीर की कोशिकाएँ ज्यादा लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण के लिए प्रेरित होती हैं, जो आपकी सेहत को सुधार सकता है और शरीर को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

वजन नियंत्रण में सहायक

रक्तदान कैलोरी जलाने और वजन को कम करने में मदद कर सकता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर अगले कुछ महीने में बराबर हो जाता है। इस बीच स्वस्थ डाइट और नियमित व्यायाम से वजन नियंत्रण में मदद मिलती है। हालांकि, रक्तदान को वजन कम करने का तरीका नहीं कहा जा सकता।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

कम होता है कैंसर का खतरा

नियमित अंतराल पर रक्तदान से शरीर में आयरन की अधिकता होने से बचा सकते हैं। यह कुछ निश्चित प्रकार के कैंसर के खतरे को भी कम करता है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

बेहतर सेहत

नियमित रूप से रक्तदान शरीर की कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता है, जिससे शरीर की फिटनेस सुधरती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। साथ ही रक्तदान के जरिये एक अच्छा काम करने की सोच, संतुष्टि भी देती है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा

रक्तदान करने से पहले आपके शरीर की स्क्रीनिंग होती है। ऐसे में आपके कई चेकअप फ्री में होते हैं जिन्हें आमतौर पर करवाने में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। सामान्य रूप से पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेंपरेचर और हिमोग्लोबिन का स्तर मापा जाता है। वहीं यदि आपके खून में या शरीर में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो डॉक्टर आपको इसकी सूचना दे देते हैं और रक्तदान करने से मना कर देते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने का यह एक बेहतर तरीका है। जिसमें दूसरों कि सेहत के साथ-साथ आप अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकती हैं।

इनके अतिरिक्त रक्तदान करने से शरीर को कई तरह के भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। मेंटल हेल्थ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरों की मदद करने से:

—तनाव कम होता है
—भावनात्मक स्वास्थ्य में सुधार होता है
—ब्लड डोनेशन के दौरान फ्री चेकअप से शारीरिक लाभ होता है
—नेगेटिव भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है
—एक स्वस्थ हृदय और संवहनी प्रणाली
—अक्सर ब्लड डोनेट करने से ब्लड प्रेशर और दिल के दौरे का जोखिम कम हो सकता है

ब्लड डोनेशन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

खूब सारा पानी पीयें

हाइड्रेटेड रहने से नसों को ढूंढ़ना आसान हो जाता है और खून देते वक्त या उसके बाद आपको कमजोरी के चलते चक्कर आने की संभावना कम होती है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

खाली पेट न रहें

रक्त दान करने के लिए जाने से पहले नाश्ता न छोड़ें। इसके अलावा रक्तदान के वक्त मिलने वाले स्नैक्स को भी जरूर खा लें। ये चीजें ब्लड डोनेट करते वक्त आपकी मदद करेंगी और बाकी दिनों के लिए भी आप अच्छा महसूस करेंगे।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

ब्लड डोनेशन से पहले व्यायाम करें, बाद में नहीं

अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो ब्लड डोनेट करने से पहले अपना वर्कआउट सेशन पूरा कर लें। बाद में ऐसा करने से बचने की सलाह दी जाती है।

world blood donor day,blood donation tips,blood donation guidelines,preparing for blood donation,post-blood donation care,donating blood safely,blood donation requirements,health precautions for blood donation,blood donation process,benefits of blood donation,blood donation facts,donor eligibility criteria,hydration before and after blood donation,iron levels and blood donation,recovery after blood donation

आयरन की गोलियां लें

अमेरिकन रेड क्रॉस सुझाव देता है कि जो लोग रक्तदान करते हैं वे अक्सर आयरन स्पलीमेंट्स या आयरन युक्त मल्टीविटामिन लें। टीनएजर्स को भी ब्लड डोनेट करने के बाद आयरन लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ऐसा पाया गया है कि रक्तदान के बाद उनमें भी आयरन की कमी हो सकती है।

ये भी पढ़े :

# बारिश के दिनों में इन स्थानों को देखने का है अलग मजा, जहन में छा जाती हैं यादें

# गभार्वस्था में पूरी नहीं होती नींद, इन तरीकों से करें पूरी

# मूली : सर्दियों की बनस्पित गर्मी के मौसम में ज्यादा लाभकारी, पानी की कमी होती है दूर

# जगन्नाथ पुरी मंदिर ही नहीं अपितु ओडिसा में और भी हैं दर्शनीय स्थल, एक बार में नहीं भरता मन

# इन आसान उपायों से बढ़ाया जा सकता है ब्रेस्ट मिल्क, माँ के साथ बच्चा भी रहता है स्वस्थ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com