शरीर में दिखने लगे ये 10 लक्षण तो समझ जाएं आपका लिवर हैं बीमार
By: Ankur Wed, 23 Feb 2022 3:58:00
शरीर कई अंगों से मिलकर बना होता हैं जिसके सुचारू रूप से चलने के लिए जरूरी हैं कि हर अंग अच्छे से काम करें। इन्हीं अंगों में से एक हैं लिवर जो शरीर से अपशिष्ट तत्वों को बाहर करने में मदद करता हैं। अगर लिवर में किसी तरह की कोई परेशानी आती हैं तो पूरा शरीर बीमार बन जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते बीमार हो रहे लिवर की पहचान की जाए और उचित इलाज लिया जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो लिवर की बीमारी होने से पहले दिखाई देने लगते हैं। तो आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में...
शुरू हो जाती है खुजली
आपका लिवर डैमेज हो रहा है इसका एक लक्षण खून में पित्त का बनना भी हो सकता है। ऐसा होने पर स्किन में खुजली शुरू हो जाती है। जब पित्त का डक्ट ब्लॉक होता है तो पित्त धीरे।धीरे खून में मिलने लगता है और स्किन के निचले हिस्से पर इकट्ठा हो जाता है। यही कारण है कि स्किन में खुजली होने लगती है और आपको थोड़ी असहजता होती है।
भूख न लगने की समस्या
अगर भूख न लगने की समस्या या फिर पेट में गैस बनना व बदहजमी जैसी समस्याएं लगातार हो रही हैंए तो इसे भी लिवर की खराबी का एक लक्षण माना जाता है। इसके साथ ही छाती में जलन और भारीपन भी होता है।
पेट के निचले हिस्से में सूजन आना
यदि आपके पेट के निचले हिस्से में सूजन आती हुई दिखाई दे रही है तो यह लिवर में खराबी होने का संकेत हो सकता है। यह सूजन लिवर के लगातार काम बढ़ जाने की वजह से होता है। इस कंडीशन को कभी अनदेखा ना करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
आंखों में पीलापन आना
लिवर खराब होने के लक्षण में सबसे पहले आंखों, त्वचा और नाखूनों का रंग पीला पड़ने लगता है। यही नहीं इसके साथ पेशाब का रंग भी पीला हो जाता है। यह बाइल जूस के अत्यधिक प्रोडक्शन की वजह से होता है।
पेट के एक हिस्से में लगातार दर्द होना
वैसे तो पेट दर्द होने के कई कारण हो सकते है लेकिन अगर आपके पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से या पसलियों के नीचे दाहिने भाग में लगातार दर्द हो रहा है तो इसका मतलब आपके लिवर में कुछ खराबी है। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उन फूड का सेवन कम करें जिससे आपकी स्थिति बिगड़ने की आशंका हो जैसे जंक फूडए फास्ट फूड आदि।
वजन कम होना
अगर आपका वजन बिना किसी वजह के कम हो रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। लिवर में किसी प्रकार की खराबी आने पर भूख कम लगने लगती है, जिस कारण वजन कम होना शुरू हो जाता है। इस स्थिति में आपको इलाज लेने की आवश्यकता होती है।
सांसों में बदबू की समस्या
मुंह या सांसों से बदबू आने पर हम अक्सर इसे मुंह की गंदगी से जोड़ते हैं। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंह से आने वाली बदबू लिवर की समस्या का भी संकेत हो सकती है। दरअसल लिवर सिरोसिस जैसी समस्या होने पर खून में मौजूद डाईमिथाइल सल्फाइड के कारण आपकी सांसों से फलों जैसी खुश्बू आने लगती है।
चेहरे पर दाग।धब्बे और मुंहासे
चेहरे पर भूरे या काले रंग के दाने और दाग।धब्बे दिखाई देते हैं। ये इस बात का संकेत हो सकते हैं कि आपका लिवर खराब हो रहा है। जब आपका लिवर ठीक से काम नहीं करता हैए तो इसमें ओएस्ट्रोजन की मात्रा बढ़ने लगती है। इसके कारण शरीर में टायरोनेज नाम का तत्व बढ़ जाता हैए जिसके कारण चेहरे पर दाग।धब्बे या छोटे।छोटे दाने निकल आते हैं।