इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान

By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Mar 2022 6:38:29

इन लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए आंवले का सेवन, फायदे की जगह पहुंचा सकता है नुकसान

आंवले को पोषक तत्वों का राजा माना जाता है। आंवले की गिनती सुपरफूड में की जाती है। आंवले को डाइट में कई तरीके से शामिल किया जा सकता है। आप इसे कच्चा खा सकते हैं, इसका जूस पी सकते हैं या फिर अचार या जैम बनाकर भी खा सकते हैं। आंवला कोल्ड, कफ के अलावा शरीर में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होने देता है। आंवले में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं जो कैंसर सेल्स से लड़ने का काम करते हैं। आंवला के अंदर संतरे को मुकाबले 20 गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी के अलावा, आंवले में विटामिन ए, बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, पोटैशियम, कैल्शियम, ,मैग्निशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर जैसे गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से दूर रखने में मदद करते हैं। सेहत के लिए आंवला इतना फायदेमंद होने के बावजूद कुछ लोगों को इसे खाने की मनाही होती है। आइए जानते हैं आखिर किन लोगों को भूलकर भी आंवला नहीं खाना चाहिए...

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

एसिडिटी

एसिडिटी की शिकायत लोगों को आंवले का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए। आंवले में मौजूद विटामिन सी की अधिकता हाइपर एसिडिटी वाले लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है।

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

लो ब्लड शुगर

अगर आपका शुगर लेवल कम रहता है तो आप आंवले का सेवन कम करें। आंवला ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद करता है। इसलिए जो लोग डायबिटीज की दवाएं ले रहे हैं उन्हें भी आंवले का सेवन कम करना चाहिए।

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

ड्राईनेस

अगर आपकी स्कैल्प ड्राई है या आपकी त्वचा रूखी है तो ज्यादा आंवला खाने से ये समस्या और बढ़ सकती है। इसकी वजह से बालों का झड़ना, खुजली, रूसी और बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में ढेर सारा पानी पीने की सलाह दी जाती है।

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

खून की बीमारी वाले लोग

आंवले में मौजूद एंटीप्लेटलेट गुण खून के थक्कों को बनने से रोक सकता है। आंवले का ये गुण हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है लेकिन जो लोग पहले से ही किसी तरह के ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं उनके लिए आंवला अच्छा विकल्प नहीं है। ऐसे लोगों को अपने डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही आंवला खाना चाहिए।

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

सर्जरी

अगर आपने हाल ही में किसी तरह की कोई सर्जरी करवाई है तो आंवले खाने से बचें। इस फल का अधिक सेवन ब्लीडिंग को बढ़ा सकता है। लंबे समय तक ब्लीडिंग होने से हाइपोक्सिमिया, गंभीर एसिडोसिस या मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन की समस्या हो सकती है।

amla,gooseberry,side effects of amla,healthy food amla,amla for good health,Health,healthy living,Health tips

अगर आप प्रेग्नेंट या स्तनपान करा रही हैं

गर्भवती या स्तनपान करा रही महिलाओं को आंवला खाने से बचना चाहिए। इसका जरूरत से ज्यादा सेवन पेट दर्द, दस्त और पानी कमी पैदा कर सकता है। हालांकि, इस बात के सपोर्ट में कोई शाध नहीं है, लेकिन बेहतर है इस दौरान आंवला खाने से बचें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com