तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, घबराएं नहीं घर पर जरुर रखें ये 7 मेडिकल गैजेट्स

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Dec 2021 1:47:00

तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन, घबराएं नहीं घर पर जरुर रखें ये 7 मेडिकल गैजेट्स

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 16,695 कोरोना केस सामने आए। इससे पहले बुधवार को 13,180 केस सामने आए थे। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार तक देश में ओमिक्रॉन के 1270 के आंकड़े तक पहुंच गई। महाराष्ट्र में नए वैरिएंट के केस 450 तक हो गए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जरूरी है आप घर में कुछ मेडिकल गैजेट्स जरूर रखें। आप इन डिवाइस को बाजार से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यहां पर आपको कुछ गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जो इस कोरोना के समय आपके घर में जरूर होने चाहिए।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

​Pulse Oximeter

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी। कोरोना से लड़ाई में ​Pulse Oximeter रोगियों के लिए एक संजीवनी की तरह है। ऑक्सीमीटर ब्लड में ऑक्सीजन लेवल चेक करने की छोटी सी मशीन है, जो दिखने में किसी कपड़े या पेपर क्लिप के समान होती है और सबसे अच्छी बात कि इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। शायद इसी वजह से इसे पोर्टेबल ऑक्सीमीटर भी कहा जाता है। पल्स ऑक्सीमीटर रस्सी पर कपड़ों को रोककर रखने वाली क्लिप की तरह होता है, जिसे आप उंगली, कान या पैर के अंगूठे में फंसा सकते हैं। इसके बाद डिवाइस में लगी एक लाइट स्किन के अंदर प्रवेश कर खून में ऑक्सीजन के प्रवाह को डिजिटल स्क्रीन पर दिखाती है। इस पूरी प्रक्रिया में रोगी को किसी तरह के दर्द का सामना भी नहीं करना पड़ता। एक स्वस्थ व्यक्ति का ऑक्सीजन स्तर 95 से 100 के बीच होना चाहिए।यदि कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 92, 93 आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस दौरान आप अपने डॉक्टर्स को तुरंत सूचित करें। ऑक्सीमीटर की कीमत लगभग 500 रुपये से शुरू होती है।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

Contactless thermometer

थर्मामीटर इंसान के शरीर का तापमान मापने वाले मेडिकल उपकरणों में से एक होता है। थर्मामीटर हर घर में जरूर होना चाहिए। बाजार में थर्मामीटर दो तरह के मिलते हैं। एक मरकरी थर्मामीटर जो ज्यादातर डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और दूसरा डिजिटल थर्मामीटर जिसे आसानी से घर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कोरोना के समय में Contactless या IR थर्मामीटर की मांग तेजी से बढ़ गई है। Contactless या IR थर्मामीटर बिना बॉडी के फिजिकल टच के भी टेंपरेचर को माप सकता है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं। ये आपको 1,000 रुपये तक में मिल जाएगा।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान भारत में लोग कोविड-19 के टेस्ट को लेकर काफी परेशान हुए थे। उस स्थिति के दौरान लोगों ने टेस्ट करवाएं और कई दिनों बाद जाकर रिजल्ट आए जब तक कोरोना वायरस के लक्षण बिगड़ने शुरू हो गए थे। ऐसे में Covid-19 Rapid Antigen सेल्फ टेस्ट किट का घर में होने काफी जरुरी है। यह टेस्टिंग किट महज 15 मिनट में रिजल्ट देती है। इसे आप 250 रुपये से 300 रुपये के बीच खरीद सकते हैं।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

Nebulizer मशीन

नेबुलाइजर थेरेपी सांस द्वारा सीधे फेफड़ों में दवाएं देने के लिए एक प्रभावी और बेहतर तरीका है। डॉक्टर नेबुलाइजर की जरुरत वाली बिमारियों के लिए कई प्रकार की दवाओं को नेबुलाइजर से देने की सिफारिश करते हैं। नेबुलाइजर एक ऐसा उपकरण है जो तरल दवा को धुंध की छोटी बूंदों में परिवर्तित करने के लिए एक छोटे कंप्रेसर का उपयोग करता है जिससे जुड़ा हुआ मास्क मुँह पर लगा कर सीधे फेफड़ों में श्वास ली जा सकती है। चूंकि दवा सीधे आपके फेफड़ों तक जाती है, इसलिए इस प्रक्रिया में दवा के असर की शुरुआत अक्सर तेजी से होती है। ये डिवाइस आपको ऑनलाइन आसानी से 1000 से 1500 रुपये के रेंज में मिल जाएगा।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

UV Sterilizer

UV Sterilizer से आप अपने गैजेट्स और दूसरे डिवाइस को इंफैक्शन और जर्म्स से फ्री रख सकते हैं। ये अलग-अलग साइट और फैक्टर में मार्केट में उपलब्ध है, आप stick, बॉक्स या OTG जैसे डिजाइन वाला UV Steriliser खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

Digital blood pressure monitor

डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर भी घर पर रखने के लिए एक उपयोगी चिकित्सा उपकरण है। एक अच्छे ब्लड प्रेशर मॉनिटर की कीमत लगभग 3,000 रुपये है।

medical gadgets to keep at home,gadgets in corona,omicron,covid 19 gadgets,corona gadgets

Glucometer

मधुमेह रोगियों के लिए उनके रक्त शर्करा के स्तर पर नज़र रखने के लिए ग्लूकोमीटर आवश्यक है। इस उपकरण के प्रयोग से रोगी अपने घर पर ही स्वयं बिना किसी की सहायता के नियमित अंतराल में रक्त-शर्करा की जांच घर पर ही कर सकते हैं। ग्लूकोमीटर में लेंसट के माध्यम से एक बूंद रक्त लेने के बाद उसे एकप्रयोज्य परीक्षण पट्टी (डिस्पोज़ेबल टेस्ट स्ट्रिप) में रखते हैं जिसके आधार पर यह उपकरण रक्त का शर्करा-स्तर मापता है। उपकरण शर्करा स्तर बताने में 3 से 60 सेकेंड का समय लेता है। एक अच्छे ग्लूकोमीटर की कीमत 500 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com