सर्दियों मे जरूर अपनाए ये टिप्स बढ़ेंगी इम्यूनिटी, बीमारियां रहेंगी दूर

By: Kratika Mon, 21 Nov 2022 4:01:16

सर्दियों मे जरूर अपनाए ये टिप्स बढ़ेंगी इम्यूनिटी, बीमारियां रहेंगी दूर

सर्दियों का मौसम कई बीमारियों को लेकर आता है।ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है।इस मौसम में खानपान का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं।ऐसे में आप ऐसी चीजों का सेवन करें, जो आपकी सेहत के लिए लाभकारी हो। गलत लाइफस्टाइल और उल्टा सीधा खानपान होने से ठंड के मौसम में आपको सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर जैसे समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि ठंड के मौसम में आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड जरूर लें

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, सर्दी के मौसम में फ्लू, जोड़ों का दर्द और संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं।इनसे बचने के लए आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर डाइट लेनी चाहिए।आप डाइट में अखरोट, बादाम, अलसी और फैटी फिश ले सकते हैं।ये इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार हैं।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

गरम पानी पिएं

आपका पेट अगर साफ नहीं होता है, तो आपको सुबह उठकर गरम पानी पीना चाहिए। इससे न सिर्फ डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होता है बल्कि स्किन प्रॉब्लम्स भी ठीक हो जाती हैं।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

स्टीम लें

सर्दियों के मौसम में सप्ताह में कम से कम एक दिन तो स्टीम जरूर लें। स्टीम लेने से न सिर्फ आप खांसी- जुकाम और गले के दर्द से दूर रहते हैं बल्कि आपकी कई स्किन भी रिपेयर होती है।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

फल और सब्जियां खाना जरूरी है

सर्दियों के मौसम में आपको खूब सारे फल और सब्जियां खानी चाहिए।इससे शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिनA, C, B और फाइबर पहुंचेगा।सब्जियों और फलों की अच्छी मात्रा इम्यूनिटी बढ़ाती है और मेटाबोलिज्म बेहतर करती है।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

गुड़ का इस्तेमाल

चीनी की बजाय आपको गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाय और मीठी चीजों में चीनी की जगह गुड़ डाल सकते हैं। इससे आपकी हेल्थ भी अच्छी होती है। साथ ही आपका वजन भी नहीं बढ़ना।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

चुकंदर

सर्दी के मौसम में कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो किसी दवा से कम नहीं होती हैं। आप चुकंदर को सलाद में शामिल कर सकते हैं या फिर चुकंदर का जूस खाली पेट पी सकते हैं।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

बादाम

मैग्नीशियम, विटामिन ई, प्रोटीन, फाइबर, ओमेगा 3 और ओमेगा 6 जैसे तत्वों से भरपूर बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आप रोजाना 3-4 बादाम का सेवन कर सकते है। बता दें कि बादाम की तासीर गर्म होती हैं। इसके लिए आप चाहे तो रात को पानी में बादाम को भिगो दें और सुबह इनका सेवन करें। इससे भी आपका शरीर गर्म रहेगा।

must follow these tips in winter,immunity will increase and diseases will stay away,Health,healthy living

अंजीर-मुनक्का

औषधीय गुणों से भरपूर अंजीर और मुनक्का को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। रात को सोने से पहले 2 अंजीर और 2-3 मुनक्का के साथ 3-4 अखरोट को भिगो दें और सुबह पानी के साथ-साथ इनका सेवन कर लें। इससे आपका शरीर गर्म रहने के साथ कई अन्य बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com