नाभि की सफाई ना करना बन सकता है इंफेक्शन का कारण, इन घरेलू उपायों से इसे रखे साफ

By: Pinki Sat, 19 Feb 2022 1:40:50

नाभि की सफाई ना करना बन सकता है इंफेक्शन का कारण, इन घरेलू उपायों से इसे रखे साफ

शरीर को साफ करने के लिए सिर्फ नहाना ही काफी नहीं होता है, बल्कि कुछ अंगों की सफाई पर ध्यान देना बेहद जरुरी है। अक्सर नहाते समय हम शरीर के उन हिस्सों को साफ करना भूल जाते हैं जिनकी सफाई करना बेहद महत्वपूर्ण होता है जैसे - नाभि। नाभि को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं नाभि में गंदगी जम जाने के कारण आपको इंफेक्शन भी हो सकता है? नियमित सफाई न रखने से नाभि का रंग भी काला पड़ सकता है। जब आप समय-समय पर अपनी नाभि को साफ नहीं करते हैं तो ऐसे में धूल ,गंदगी औक डेड स्किन के कारण मैल के गुच्छे बन जाते हैं। जिन्हें बाद में साफ करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

जब आप अपनी नाभि की साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तो इसके आस-पास की स्किन में इंफेक्शन की समस्या होने लगती है और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो आपको बीमार बना सकते हैं।

नाभि की सफाई नहीं करने से आप बैक्टीरिया और इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं। दरअसल जब आप लंबे समय तक नाभि की सफाई नहीं करते हैं तो इसमें साबुन, पानी और कपड़ों से होने वाली गंदगी के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो आपको बीमार बना सकते हैं। इस कारण आपकी नाभि से बदबू भी आने लगती है।

नाभि को साफ करने के लिए आपको कोई महंगी क्रीम आदि खरीदने की आवश्यकता नहीं है। इसे आप अपने घर में मौजूद घरेलू सामाग्रियों की मदद से भी साफ कर सकते हैं।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

तेल से करें मालिश

नाभि की गंदगी को साफ़ करने के लिए आप गर्म तेल की मालिश भी कर सकते हैं। गर्म तेल से इस हिस्से में जमा गंदगी को आराम से साफ किया जा सकता है। इसके लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

कॉटन से करें साफ

नाभि शरीर का सेंसिटिव पार्ट है, इसलिए इसे साफ करते समय आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में आप नाभि की सफाई केलिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप कॉटन बॉल लें और इसे पानी में भिगोएं। बेहतर होगा अगर आप गुनगुने पानी से इसकी सफाई कर रहे हैं। गर्म या गुनगुना पानी नाभि के अंदर की गंदगी को आसानी से खींचता है। इसलिए कॉटन को नाभि के चारों ओर मलें। इससे आप गंदगी को आराम से निकाल सकते हैं।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

मुलतानी मिट्टी

मुलतानी मिट्टी की मदद से आप नाभि की सफाई कर सकते है। इसके लिए आप मुलतानी मिट्टी में थोड़ा गुलाबजल और नींबू का रस मिला लें। जिस तरह चेहरे पर इसे लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ते हैं ठीक उसी तरह नाभि पर भी इसे लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से नाभि को धो लें। यह नुस्खा अंदरूनी तौर पर आपकी नाभि को साफ करने में मदद करेगा।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

नमक पानी

आप नमक पानी की मदद से नाभि को साफ कर सकते है। इसके लिए पानी को गुनगुना करें और उसमें नमक मिलाएं। नमक में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने में असरदार होता है। नमक पानी को किसी कपड़े की मदद से अपनी नाभि पर लगाएं। गुनगुने पानी से नाभि की सफाई करने से नाभि में मौजूद बैक्टीरिया और जर्म्स आसानी से मर जाएंगे।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

एलकोहॉल

एलकोहॉल लगाकर भी अपनी नाभि की सफाई कर सकते है। एलकोहॉल में एंटी सेप्टिक गुण होते हैं, जो आपकी नाभि को साफ करने के साथ ही उसमें हृए संक्रमण से भी बचाते हैं। इसके लिए किसी कपड़े या कॉटन को एलकोहॉल में डुबोकर नाभि साफ करें। नाभि साफ होने के बाद साफ पानी में दूसरे कपड़े को भिगोकर नाभि को अच्छे से पोछ लें।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

एलोवेरा का इस्तेमाल

एलोवेरा में एंटी इंफ्लामेटरी, एंटी बैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल प्रोपर्टीज पाई जाती है। जो नाभि की सफाई के लिए फायदेमंद होती हैं। इसके लिए एलोवेरा का ताजा जैल ज्यादा प्रभावी माना जाता है। नाभि पर लगाने के कुछ देर बाद इसे धो लें। इससे आपको इंफेक्शन भी दूर होगा और नाभि का रंग भी निखरेगा।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

पपीता

पपीते की मदद से आप नाभि को साफ कर सकते है। इसका इस्तेमाल नाभि में जमा गंदगी को निकालने के साथ ही उसका कालापन भी दूर कर सकता है। इसके लिए पके हुए पपीता का गूदा ज्यादा असरदार माना जाता है। पपीते के गूदे को नाभि पर मलें। अब सूखने के कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में एक से 2 बार करने से आप नाभि की गंदगी से छुटकारा पा सकते हैं।

navel,navel clean,home remedies to clean navel,navel clear tips,Health,Health tips

नारियल का तेल

नारियल तेल से नाभि की सफाई की जाए तो आप इसमें पनप रहे बैक्टीरिया और गंदगी से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। यह आपकी नाभि में नमी को बरकरार रखता है। इसके लिए नारियल तेल में कॉटन बॉल डालकर उसे नाभि में अच्छे से लगाएं। आप चाहें तो इसे रोजाना भी कर सकते हैं।

जरुरी बात:

- नाभि में इंफेक्शन होने पर डॉक्टर से इसकी जांच जरूर कराएं, ताकि किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।

नाभि को कभी भी गीला ना रखें। जिस जगह पर नमी बनी रहती है वहां बैक्टीरिया काफी जल्दी और आसानी से पनपने लगते हैं।

- नाभि हमारे कपड़ों से छुपी रहती है जिससे यहां गंदगी कम जमा होती है ऐसे में अगर आप हफ्ते में एक बार भी नाभि की सफाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# शोध में दावा - इस मसाले का सिर्फ 5 ग्राम सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल को कर देता है 17% खत्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com