हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो कभी ना करें ये 6 एक्सरसाइज, आ सकता हैं हार्ट अटैक

By: Ankur Thu, 24 Feb 2022 2:33:11

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो कभी ना करें ये 6 एक्सरसाइज, आ सकता हैं हार्ट अटैक

हाई ब्लड प्रेशर अर्थात हाइपरटेंशन की परेशानी आज के समय में बुजुर्गों के साथ युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं जिसे स्वस्थ लाइफस्टाइल से नियंत्रित किया जा सकता हैं। इसके लिए लाइफस्टाइल में एक्सरसाइज शामिल करना चाहिए जैसे कि साइकिल चलाना, तैराकी, जॉगिंग आदि बहुत उपयोगी माने जाते हैं। एरोबिक और कार्डियो एक्सरसाइज का अभ्यास करने से आपके फेफड़ों, हार्ट और मांसपेशियों को फायदा मिलता है। लेकिन इसी के साथ ही आपको यह जानना भी जरूरी हैं कि आपको कौनसी एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। जी हां, हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी में कुछ एक्सरसाइज से दूरी बनाए रखने में ही भलाई हैं क्योंकि इनसे रक्त प्रवाह की वजह से नसों की दीवारों पर दबाव बढ़ जाता है और हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता हैं। तो आइये जानते हैं उन एक्सरसाइज के बारे में जो हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नहीं करनी चाहिए...

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

तेज दौड़ना

दौड़ना हेल्थ के लिए फायदेमंद व्यायाम में से एक है। लेकिन हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका अभ्यास नहीं करना चाहिए। तेज दौड़ने से आपके शरीर में ब्लड प्रेशर और बढ़ जाता है जिसके कारण हार्ट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इसका अभ्यास करने से आपका ब्लड प्रेशर अनियंत्रित हो सकता है। ब्लड प्रेशर में अस्थाई स्पाइक होने से आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

वेट लिफ्टिंग

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को वेट लिफ्टिंग का अभ्यास नहीं करना चाहिए। इसके अभ्यास से मरीजों की समस्याओं के बढ़ने का खतरा रहता है।

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

हाई स्ट्रेंथ एक्सरसाइज

आपको ऐसे किसी भी व्यायाम से बचने की कोशिश करनी चाहिए जो थोड़े समय के लिए आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा सकते हैं जैसे वेट लिफ्टिंग और बेंच प्रेस। ये गतिविधियाँ आपके रक्तचाप को तेज़ी से बढ़ाएँगी, और आपके हृदय और रक्त वाहिकाओं पर अधिक दबाव डाल देंगी

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

डेडलिफ्ट

डेडलिफ्ट में आप फर्श से वजन उठाकर अपनी ताकत को चुनौती दे सकते हैं। लेकिन इसे करना काफी खतरनाक भी हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसका अभ्यास करने से बचना चाहिए।

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

बार्बेल स्क्वॉट

स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए बार्बेल स्क्वॉट एक्सरसाइज बहुत फायदेमंद मानी जाती है लेकिन इसका हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अभ्यास नहीं करना चाहिए।

high blood pressure  patients should avoid doing these exercise,healthy living,Health tips

बेंच प्रेस

चेस्ट के ऊपर के मसल्स के लिए बेंच प्रेस एक्सरसाइज का अभ्यास बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन हाइपरटेंशन के मरीजों को इसका अभ्यास करने से बचना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com