सर्दियों में रात को सोने से पहले करे दूध के साथ गुड़ का सेवन, होंगे जबरदस्त फायदे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Dec 2021 8:30:32

सर्दियों में रात को सोने से पहले करे दूध के साथ गुड़ का सेवन, होंगे जबरदस्त फायदे

गुड़ न सिर्फ खाने में टेस्‍टी है बल्‍कि यह कई औषध‍िय गुणों से भरपूर है। आमतौर पर लोग सर्दियों के मौसम में ही इसका प्रयोग करते हैं, जबकि इसे साल भर खाया जा सकता है और शरीर को इसे ढेरों लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में अगर हम गुड़ के साथ दूध का सेवन करते है तो सेहत को दो गुना फायदा होता है। दूध के साथ गुड़ का सेवन करने के स्वास्थ्य लाभ जानने के बाद आप भी इसे खाने से परहेज नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं गुड़ और दूध के फायदे...

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

पाचन क्रिया होगी ठीक

दूध के साथ गुड़ का सेवन करने से पाचन क्रिया मजबूत हो जाती है। दूध में गुड़ मिलाकर पीने से अपच, कब्ज़, पेट दर्द, गैस जैसी समस्याएं दूर हो जाती है। ऐसे में रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में छोटा सा गुड़ का टुकड़ा डालकर सेवन करें। इससे आपको राहत मिलेगी।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत

नियमित रुप से दूध और गुड़ का सेवन करने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। इसमें विटामिन डी,कैल्शियम,आयरन जोड़ों को मजबूती देता है। इसके साथ आप चाहें तो एक छोटा टुकड़ा अदरक खा लें तो सर्दी जुकाम में भी फायदा मिलता है। इसके अलावा मांसपेशियों की मजबूती के लिए आप हर रोज एक गिलास दूध में गुड़ डालकर जरूर पीएं।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

वजन घटाने में मददगार

गुड़ कैमिकल फ्री प्रोसेस से तैयार होता है। इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। अगर आप नियमित रूप से दूध और गुड़ को सेवन करते हैं तो आपका वजन कंट्रोल में रहेगा।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

पीरिएड के दर्द से मिलेगी राहत

ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। अगर आप इस दौरान गर्म दूध के साध गुड़ का सेवन करते हैं तो पीरिएड के समय होने वाले दर्द से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही ये खून की कमी जैसी दिक्कतों को दूर रखता है। इसलिए आप पीरियड्स में गुड़ और दूध का सेवन जरूर करें।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

थकान होगी दूर

दिनभर घर और ऑफिस का काम कर थकान महसूस होती है और रात में नींद भी नहीं आती तो सोने से पहले गर्म दूध में गुड़ डालकर पिएं। इससे थकान दूर होगी और साथ ही गहरी नींद भी आएगी।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

खून होगा शुद्ध, आएगी एनर्जी

गुड़ का सेवन करने से हमारा खून शुद्ध होता है और दूध हमारे शरीर को उर्जा प्रदान करता है। इसलिए हमें रोज सोने से पहले दूध में गुड़ डालकर पीना चाहिए।

jaggery,jaggery benefits,milk,milk benefits,jaggery milk benefits,healthy food,Health,Health tips

त्वचा होगी मुलायम, बाल भी होंगे हेल्दी

गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से आपकी त्वचा मुलायम होने के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्या भी दूर होती है। गर्म दूध और गुड़ का सेवन करने से बाल भी हेल्दी रहेंगे। बढ़ती उम्र के कारण त्वचा में आने वाले बदलाव को भी दूध में गुड़ डालकर पीने से फायदा मिलता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com