दिल से लेकर किडनी तक को स्वस्थ करते हैं घी और गुड़ वाले मखाने, और भी हैं कई फायदे

By: Ankur Wed, 02 Feb 2022 9:48:03

दिल से लेकर किडनी तक को स्वस्थ करते हैं घी और गुड़ वाले मखाने, और भी हैं कई फायदे

अक्सर देखा जाता हैं कि दिन के समय कुछ हल्का-फुल्का खाने की चाहती होती हैं और ऐसे में सभी का ध्यान नमकीन या मीठे की ओर जाता हैं जो कि दोनों ही सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसे स्नैक्स की जो स्वादिष्ट होने के साथ ही आपको सेहतमंद बनाने में मदद करें। ऐसे में आप घी और गुड वाले मखाने ट्राई कर सकते हैं जिनमें मौजूद प्रोटीन, कार्ब्स, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व आपको सेहतमंद बनाने का काम करेंगे। आज इस कड़ी में हम आपको घी और गुड वाले मखाने बनाने का तरीका और इसके फायदों की जानकारी देने जा रहे हैं।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

कैसे तैयार करें घी और गुड वाले मखाने

सबसे पहले घी गर्म करके एक कप मखाने को धीमी आंच पर भून लें। फिर इसमें एक चम्मच घी और पिसा हुआ गुड़ डालें। तब तक गर्म करें जब तक कि गुड़ पिघलना शुरू न हो जाए और यह अच्छी तरह से फूल जाए। आंच बंद कर दें और इसमें भुना हुआ फूल मखाना डालें। फिर इसे धीरे से मिलाएं। गुड़ को तब तक लगातार चलाते रहें जब तक कि गुड़ पर मखाने की अच्छी तरह कोटिंग न हो जाए। ठंडा करें और गुड़ मखाने को एक एयरटाइट कन्टेनर में भरकर रख लें। इसका सेवन कभी भी किया जा सकता हैं। अब आइये जानते हैं इसके फायदे।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

दिल को रखता है स्वस्थ

सोडियम और पोटेशियम के सही संतुलन के साथ मखाने आपके दिल को स्वस्थ रखने में सहायक है। उच्च रक्तचाप से ग्रस्त व्यक्ति को इसके सेवन से लाभ होता है क्योंकि इसमें पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है और सोडियम की मात्रा कम होती है। उच्च मैग्नीशियम हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

किडनी की बीमारी से करता है बचाव

स्नैक के रूप में खाए जाने वाले अन्य पदार्थ सिस्टम को विषाक्त पदार्थों से भर देते हैं। जब आप मखाने जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करते हैं, तो किडनी जैसे अंगों के कामकाज में सुधार होता है और और शरीर में जमा विषाक्त खत्म होते हैं। यह शरीर की गंदगी निकालकर अंगों के कार्य को बढ़ाता है और रोग का खतरा कम करता है।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

डायबिटीज मरीजों के लिए बेहतर विकल्प

मखाने में बहुत कम कैलोरी होती है और इसमें शुगर की मात्रा भी कम होती है। यही वजह है कि यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर नाश्ता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करके सिस्टम को आवश्यक पोषक तत्वों से भर देता है। गुड़ के साथ इसका सेवन करने से इसके पोषक तत्व और ज्यादा बढ़ जाते हैं। कई पशु अध्ययनों में पाया गया है कि मखाने का रस पीने से ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में सहायक

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि मखाने में पाए जाने वाले कुछ यौगिकों में शक्तिशाली एंटी-एजिंग गुण हो सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार, मखाने में कई अमीनो एसिड होते हैं, जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ग्लूटामाइन, सिस्टीन, आर्जिनिन और मेथियोनीन शामिल हैं। मखाना एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत है, जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करने में मदद कर सकता है।

makhana,makhana health benefits,ghee jaggery makhana,Health,Health tips,healthy food

अनिद्रा के इलाज में सहायक

अगर आपको अनिद्रा यानी नींद नहीं आने की समस्या है, तो आपको मखाना खाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मखानों में मौजूद यौगिक नींद के पैटर्न और समग्र स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। गुड़ और घी के मिश्रण के साथ इसका सेवन करने से नींद में सुधार होता है।

ये भी पढ़े :

# माइग्रेन के दर्द से है परेशान तो भूलकर भी ना खाएं ये 8 आहार, बढ़ेगी समस्या

# एक्सरसाइज की खामी ने दिया बॉडीबिल्डर को गलत शेप, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

# क्या आपने कभी किया हैं केले के तने का सेवन, सेहत को मिलते हैं ये 6 तरह के फायदे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com