लिवर कैंसर से लड़ने में मदद करेंगे ये आहार, जानें किनका करें सेवन

By: Ankur Sat, 05 Feb 2022 12:52:38

लिवर कैंसर से लड़ने में मदद करेंगे ये आहार, जानें किनका करें सेवन

कैंसर की बीमारी आज के समय में अभिशाप बनती जा रही हैं जहां यह जानलेवा होने के साथ ही बेहद खर्चीला हैं। कैंसर के कई प्रकार होते हैं जिसमें से एक हैं लिवर कैंसर जिसमें लिवर बहुत कमजोर हो जाता हैं और इसे मजबूत बनाए रखने के लिए आपको जरूरत होती हैं सेहतमंद डाइट की। लिवर कैंसर के दौरान शरीर को कैलोरी और अच्छी इम्युनिटी की जरूरत होती हैं। सर्जरी, लिवर ट्रांसप्लांट, इम्यूनोथेरेपी, कीमोथेरेपी के लिए भी शक्ति चाहिए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जो लिवर कैंसर से लड़ने में आपकी मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

ड्राई फ्रूट्स और नट्स को करें डाइट में शामिल

एक्सपर्ट बताते हैं लिवर कैंसर की बीमारी से ग्रसित लोग हेल्दी डाइट के लिए खानपान में ड्राई फ्रूट्स और नट्स को शामिल कर सकते हैं। इसमें बादाम, अखरोज, किशमिश, पिस्ता आदि सेवन कर सकते हैं। इससे फाइबर व एनर्जी मिलती है। इसे शाम के समय में स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

ज्यादा मात्रा में फाइबर युक्त भोजन करें

डॉक्टर बताते हैं कि इस बीमारी को लेकर बैलेंस डाइट में मरीज को फाइबर युक्त भोजन खाने की सलाह दी जाती है। फाइबर इसलिए खाना जरूरी है क्योंकि इंटेस्टाइन में जितने भी टॉक्सिन होते हैं व इसके साथ में कार्सिनोजेंस होते हैं वो कैंसर को बढ़ावा देते हैं। फाइबर डाइट इसको कम करने में मदद करता है। आप चाहें तो इसके लिए डाइटीशियन के साथ डॉक्टर की सलाह लेकर अपनी बीमारी के हिसाब से डाइट प्लान कर सकते हैं।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

शाकाहारी लोग पनीर, दाल का सेवन करें

डॉक्टर बताते हैं कि शाकाहारी लोगों को यदि ये बीमारी है तो वो डाइट में दाल, पनीर, स्प्राउट्स, सोयाबीन शामिल करें। कोशिश करें कि फैट युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन मॉडरेट अमाउंट में ही सेवन करें।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

सब्जी में घी व ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

डॉक्टर बताते हैं कि हेल्दी फैट के लिए इस बीमारी से ग्रसित लोग नियमित मात्रा में घी का इस्तेमाल सब्जी बनाने के वक्त कर सकते हैं। वहीं ऑलिव ऑयल का सेवन भी कर सकते हैं। पारंपरिक तौर पर कब्जियत से बचाव के लिए घी का सेवन किया जाता रहा है।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

फलों व सब्जियों का करें ज्यादा से ज्यादा सेवन

डॉक्टर बताते हैं कि लिवर कैंसर की बीमारी से ग्रसित मरीजों को डाइट में ज्यादा से ज्यादा फलों व सब्जियों का सेवन करना चाहिए। इसका सेवन करने से मरीज को ज्यादा से ज्यादा फाइबर मिलेगा, लो कार्ब मिलेगा, प्रोटीन मिलेगा।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

हाई प्रोटीन लेना है जरूरी

डॉक्टर बताते हैं कि इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को हाई प्रोटीन डाइट लेने को कहा जाता है। इसमें मछली, अंडा, चिकन आदि सेवन करना चाहिए। कई एक्सपर्ट इसे न खाने की सलाह देते हैं। लेकिन इसमें सबसे अधिक प्रोटीन होता है। इसलिए इसका सेवन करें।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

भरपूर पानी का सेवन करें

डॉक्टर बताते हैं कि लिवर कैंसर के मरीजों का ट्रीटमेंट चलने की वजह से उन्हें दिक्कत होती है। बीच-बीच में उल्टी, कब्जियत, लूज मोशन्स आदि होने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में उन्हें दिनभर में भरपूर पानी का सेवन करना चाहिए। मरीजों को बैलेंस डाइट के साथ शरीर को हाई़ड्रेट रखने की सलाह दी जाती है। मरीज को रोजाना 3 से चार लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है।

इस केस में कम कर सकते हैं पानी

डॉक्टर बताते हैं कि यदि मरीज को एडवांस लिवर सिरोसिस है और उसकी ट्रीटमेंट चालू है तो ऐसे में डॉक्टर मरीज को कम पानी पीने की सलाह दे सकते हैं, नमक का सेवन कम करने की सलाह दे सकते हैं।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

लो कार्बोहाइड्रेट का सेवन करें

डॉक्टर बताते हैं कि इस बीमारी के केस में मरीज को बैलेंस डाइट लेने की सलाह दी जाती है। इसमें लो कार्बोहाइड्रेट लेने की सलाह दी जाती है, जिसमें शुगर की मात्रा कम होती है। हेल्दी फैट खाने की सलाह दी जाती है। डाइट में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन का सेवन करना चाहिए।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

अदरक और लहसुन का करें सेवन

कैंसर के फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में अदरक और लहसुन काफी कारगर है। ऐसे में डॉक्टर इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को डाइट में अदरक और लहसुन का सेवन करने की सलाह देते हैं।


foods to fight liver cancer,healthy living,Health tips

बेड टाइम में एक कप हल्दी का दूध

लिवर कैंसर के मरीजों को बेड टाइम की डाइट में एक कप हल्दी के दूध का सेवन करना चाहिए। डॉक्टर बताते हैं कि इससे एनर्जी बढ़ती है। इसमें लो कैलोरी होता है। ऐसे में आप इसका सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो डाइटीशियन की सलाह ले सकते हैं। ताकि वो आपकी बीमारी के अनुसार आपके लिए अच्छा डाइट चार्ट तैयार करके दें। जिसे डेली रूटीन में शामिल कर इस बीमारी से आप लड़ सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com