सर्दियों में आम है ड्राई स्किन की समस्या, निजात पाने के लिए आजमाए ये 5 होममेड मास्क

By: Kratika Fri, 18 Nov 2022 10:40:54

सर्दियों में आम है ड्राई स्किन की समस्या, निजात पाने के लिए आजमाए ये 5 होममेड मास्क

कुछ लोगों की त्वचा बेहद रूखी यानी ड्राई और बेजान होती है। सर्दियों में ऐसी त्वचा वालों को बेहद परेशानी होती है। सही देखभाल ना करने, अनहेल्दी खानपान, सही स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करने, घटिया क्वालिटी के मॉइश्चर का यूज करने, स्मोकिंग करने, प्रदूषण, तनाव में रहने, नींद में कमी आदि से भी त्वचा कई बार ड्राई हो जाती है। यदि आप दिन भर में सिर्फ 3-4 गिलास ही पानी पीते हैं, तो इससे भी स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए, त्वचा को नम बनाए रखना जरूरी हो जाता है, जिसके लिए आप प्राकृतिक फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। रूखी और बेजान त्वचा में जान डालने, हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए आप होममेड फेस मास्कस का सहारा ले सकत है । यह नेचुरल उपाय है, जो ड्राई स्किन की समस्या को दूर करते है।

five homemade mask for dry skin,beauty,beauty hacks

केले का फेस पैक

सामग्री
पका हुआ आधा केला (मैश किया हुआ)
एक बड़ा चम्मच शहद
एक छोटा चम्मच जैतून का तेल

विधि

#एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
# पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने दें।
# 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
#इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।

five homemade mask for dry skin,beauty,beauty hacks

चंदन फेस पैक

सामग्री
एक बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
एक चौथाई नारियल तेल
एक बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि
# एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।
#इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
#15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

five homemade mask for dry skin,beauty,beauty hacks

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक

सामग्री
एक गुलाब के फूल की पंखुड़ियां
एक छोटा चम्मच ओट्स (पिसा हुआ)
पानी आवश्यकतानुसार

विधि
#गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह पीस लें।
#अब बाउल में गुलाब की पंखुड़ियां, पिसा हुआ ओट्स और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
#इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें।
#अच्छी तरह सूख जाने के बाद, चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

five homemade mask for dry skin,beauty,beauty hacks

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सामग्री
दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
एक चम्मच शहद
गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)

विधि :
#एक बाउल में सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
#इस पेस्ट को लगभग 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और लगभग 10 से 15 मिनट तक सूखने दें।
#अच्छी तरह सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
#इस पैक का उपयोग हफ्ते में एक बार कर सकते हैं

five homemade mask for dry skin,beauty,beauty hacks

चावल के आटे का फेस पैक

सामग्री
एक बड़ा चम्मच चावल का आटा
एक बड़ा चम्मच ओटमील
दो छोटे चम्मच शहद

विधि
#एक बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें।
#इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और लगभग 15 से 20 मिनट तक सूखने दें।
#15-20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
#हफ्ते में एक बार इस पैक का उपयोग करें।




Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com