ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों में शामिल हुआ एक और नया लक्षण, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

By: Priyanka Maheshwari Sat, 22 Jan 2022 9:17:04

ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों में शामिल हुआ एक और नया लक्षण, शरीर के इस हिस्से पर कर रहा अटैक

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के सामने आने के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा हैं। ओमिक्रॉन वैरिएंट के कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। ब्रिटेन द्वारा रिपोर्ट किए गए ओमिक्रॉन के 20 लक्षणों की लिस्ट में एक बिल्कुल नया लक्षण सामने आया है, जिससे इसकी पहचान की जा सकती है।

ओमिक्रॉन दिल, दिमाग, आंख के अलावा अब यह कान पर भी असर डाल रहा है। नया वैरिएंट कान में दर्द, सनसनाहट, घंटी या सीटी बजने जैसी दिक्कतें पैदा कर रहा है। यह लक्षण खासकर उन लोगों में दिखाई दे रहे हैं जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं। वैरिएंट से प्रभावित लोग ठंड लगने जैसे लक्षणों भी महसूस कर रहे हैं। ऐसे में विशषज्ञों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने पर यह समस्या काफी हद तक ठीक हो सकती है।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कोविड के संपर्क में आए लोगों के कान के आंतरिक मॉडल का परीक्षण किया, जिससे यह पता लग सके कि कैसे वायरस सिस्टम को प्रभावित करता है। उन्होंने पाया कि मरीज कान में दर्द और सनसनाहट जैसे लक्षण महसूस कर रहे हैं। जो शायद लोगों को पता ही नहीं कि यह कोविड का लक्षण है।

डॉ कॉन्स्टेंटिना स्टैंकोविक ने कहा कि अगर आपको सुनने में परेशानी, कान में आवाज या चक्कर आने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसे नजरंदाज ना करें। ऐसे में तुरंत कोविड की जांच करवाएं। उन्होंने कहा, कई मरीजों में हमने करोना के लक्षण के तौर पर बस हियरिंग लॉस को ही पाया।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com