क्यों होता है ब्लैडर इंफेक्शन, बचाव के लिए इन उपायों को अपनाएँ

By: Geeta Fri, 04 Aug 2023 11:17:27

क्यों होता है ब्लैडर इंफेक्शन, बचाव के लिए इन उपायों को अपनाएँ

यूटीआई और ब्लैडर इंफेक्शन दोनों ही एक गंभीर समस्या है। ये समस्या पुरुष हो या महिला किसी को भी हो सकती है। यूटीआई बेहद ही सामान्य प्रकार का संक्रमण है जो कि यूरिनरी ट्रैक्ट के कई हिस्से होते हैं। वहीं, बात अगर ब्लैडर इंफेक्शन की करें तो, यह संक्रमण ब्लैडर में बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होता है जो कि इस अंग में सूजन पैदा कर देता है। ये दोनों ही संक्रमण न केवल मूत्राशय में फैलता है, बल्कि आपके गुर्दे में भी फैल सकता है जो बहुत अधिक गंभीर हो सकता है।

ब्लैडर इंफेक्शन की समस्या में यूरिन को कंट्रोल करना मुश्किल होता है। इस समस्या में पेट के निचले हिस्से में दर्द, जलन और चुभन जैसी समस्याएं होती हैं। ब्लैडर इंफेक्शन से ग्रस्त महिला-पुरुष के लिए लंबे समय तक यूरिन कंट्रोल कर पाना मुश्किल होता है। साथ ही दिन में कई बार यूरिनेट के लिए जाने की आवश्यकता भी होती है। अगर इस समस्या पर लंबे समय तक ध्यान न दिया जाए, तो यह किडनी को खराब करने का कारण भी बन सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए पेल्विक एक्सरसाइज और दवाओं का सेवन जरूरी होता है। लेकिन अगर लाइफस्टाइल में कुछ जरूरी बदलाव किये जाए, तो इसे कंट्रोल भी किया जा सकता है।

क्यों होता है यह संक्रमण

मूत्र तंत्र के संक्रमण कीटाणुओं द्वारा होते हैं । आमतौर पर ये बाहर से योनि द्वार के पास स्थित मूत्र द्वार से होते हुए –शरीर में प्रवेश करते हैं । पुरुषों की अपेक्षा, महिलाओं में मूत्र तंत्र के संक्रमण अधिक होते हैं। ऐसा महिलाओं में निम्न मूत्र नली के छोटा होने के कारण होता है। इस कारण संक्रामक कीटाणु, इस छोटी निम्न मूत्र नली में से होते हुए, आसानी व तेजी से मूत्राशय तक पहुंच जाते हैं ।

आमतौर पर संक्रमक कीटाणु महिला के शरीर में प्रवेश या उसके शरीर में गुणन तब करते हैं जब वह –

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

सहवास करती है

सहवास के दौरान, योनि तथा गुदा के कीटाणु, मूत्र छिद्र में से होते हुए निम्न मूत्र नली में पहुंच सकते हैं। मूत्राशय में संक्रमण का यह सर्वाधिक आम तरीका है। इससे बचने के लिए सहवास के तुरंत बाद पेशाब करें। ऐसा करने से मूत्र नली की सफाई हो जाती है। हालांकि इस प्रक्रिया को करने से गर्भधारण नहीं होता है।

बहुत समय तक बिना पानी पिए रहती है

विशेषत: अगर वह गर्म वातावरण में काम करती है और उसे बहुत पसीना आता है तो खाली मूत्राशय में कीटाणु गुणन करने लगते हैं। एक दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं। गर्मी के मौसम में और भी अधिक पानी पिएं।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

बहुत समय तक पेशाब नहीं करती हैं

अक्सर महिलाएँ यात्रा करते समय लम्बे समय तक मूत्र का त्याग नहीं कर पाती हैं। ऐसी परिस्थितयों में अगर कीटाणु अधिक समय तक मूत्र तंत्र में रहते हैं तो वे संक्रमण उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए पुरुष हो या महिला उन्हें हर 3 घंटे के अन्तराल में एक बार पेशाब अवश्य करना चाहिए।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

जननांगों को साफ नहीं रखती

जननांगों विशेषत: गुदा से कीटाणु मूत्र तंत्र में प्रवेश करके संक्रमण कर सकते हैं। जननांगों को प्रतिदिन एक बार अवश्य धोयें। शौच के पश्चात शौच को साफ करने के लिए हाथ को आगे से (योनि की तरफ से) पीछे ( गुदा की ओर ) ही चलायें | शौच को पीछे से आगे की ओर हाथ चलाकर साफ करने से कीटाणु गुदा से मूत्र छिद्र में प्रवेश कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त सहवास से पहले भी जननांगों को साफ करें। माहवारी के समय प्रयोग करने वाले कपड़े व पैड साफ होने चाहिए |

ब्लैडर इंफैक्शन से राहत पाने के उपाय

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

खूब पानी पिएं

नियमित रूप से यूरिनरी ट्रैक्ट को फ्लश करने से बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और यूटीआई व ब्लैडर इंफेक्शन से बचाता है। इसलिए हर दिन ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि ये आपके ब्लैडर की सफाई करे। इसके अलावा आप हाइड्रेटिंग फ्रूट्स और लिक्विड का भी सेवल कर सकते हैं जो कि आपके शरीर में यूरिनेशन प्रोसेस को सही रखता है।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

पेशाब रोककर न रखें

पेशाब रोकने से बैक्टीरियल इंफेक्शन के बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है। इसके अलावा ये इंफेक्शन को फैला कर कई दूसरे अंगों तक भी ले जा सकता है। इसलिए अगर आपको ब्लैडर और यूटीआई इंफेक्शन से बचना है तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि जैसे ही पेशाब लगे आप तुरंत अपना ब्लैडर खाली करें ताकि बैक्टीरिया फ्लश ऑउट हो जाए।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

हेल्दी डाइट को बनाए आदत

तला-भूना और मसालेदार खाने के सेवन से आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसके कारण यूरिन में जलन और दर्द हो सकता है। इसलिए अपनी डाइट को हेल्दी रखें। भरपूर सब्जियों और फलों का सेवन करें। इसके साथ ही क्रैनबेरी के जूस का सेवन जरूर करें। इसमें पाए जाने वाले आवश्यक गुण बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

साफ-सफाई के साथ सही अंडरवियर का चुनाव करें

जेनिटल एरिया को क्लीन और ड्राई रखें। यूरिनेट के बाद वाइप्स की मदद से आगे से पीछे की ओर साफ करें। अंडरवियर का सही चुनाव बच्चों, पुरुषों और महिलाओं तीनों के लिए बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिंथेटिक कपड़े नमी को फंसाते हैं और संक्रमण के लिए सही प्रजनन स्थल बनाते हैं। अगर आप यूटीआई से ग्रस्त हैं, तो ढीले-ढाले बॉटम्स पहनें, जिससे योनि के चारों ओर हवा का संचार हो सके। साथ ही रात में कोशिश करें कि अंडरवियर पहन कर ना सोएं।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

बर्थ कंट्रोल का इस्तेमाल कम करें

बर्थ कंट्रोल चीजों का इस्तेमाल करना महिलाओं में यूटीआई विकसित होने का खतरे को बढ़ता है। खास कर कि डायाफ्राम का उपयोग करना। ऐसे में जन्म नियंत्रण के अन्य विकल्पों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

प्रोबायोटिक्स का सेवन करें

दही, ठंडा चावल और खट्टी चीजें प्रोबायोटिक्स के रूप में काम करते हैं और गुड बैक्टीरिया को बढ़ावा देते हैं। ये पीएच लेवल को सही रखते हैं और बैक्टीरियल इंफेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं। इसलिए अगर आपको यूटीआई और ब्लैडर इंफेक्शन हो जाए तो आपको इन प्रोबायोटिक फूड्स का ज्यादा सेवन करना चाहिए।

फेमिनिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें

फेमिनिन डिओडोरेंट स्प्रे, वेजाइनल क्लीनजिंग प्रोडक्ट्स और पाउडर, बबल बाथ लिक्विड और बाथ ऑयल मूत्रमार्ग और योनि में जलन पैदा कर सकते हैं, जिससे आपके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही ये वजाइनल पीएच को भी बदल सकते हैं और अंततः मूत्र पथ के संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

क्रैनबेरी जूस लें

प्रोएंथोसायनिडिन क्रैनबेरी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले यौगिक हैं। शोध बताते हैं कि ये मूत्र पथ के संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं और महिलाओं के लिए तो ये खास कर फायदेमंद हैं। इसलिए कम से कम 36 मिलीग्राम क्रैनबेरी जूस रोज पिएं जो कि आपको इंफेक्शन से बचाव में मददगार है।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

विटामिन सी का सेवन ज्यादा करें

विटामिन सी का सेवन आपको ब्लैडर और यूटीआई इंफेक्शन दोनों से बचाव में मदद कर सकता है। अध्ययन में पाया गया कि विटामिन सी का सुरक्षात्मक प्रभाव होता है, जो यूटीआई के जोखिम को आधे से अधिक कम कर देता है। फल और सब्जियां विशेष रूप से विटामिन सी से भरपूर होती हैं और आपके सेवन को बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है। इसलिए लाल मिर्च, संतरे, अंगूर, और कीवीफ्रूट जैसे विटामिन सी से भरपूर फलों को खाएं।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

अदरक का सेवन करें

अदरक की चाय रोगाणुरोधी गुण कई जीवाणुओं के खिलाफ बहुत शक्तिशाली हो सकते हैं। अदरक यूटीआई के लिए सबसे प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है। अदरक को चबाना, अदरक का रस या अदरक की चाय पीना यूटीआई के इलाज में कारगर हो सकता है।

bladder infection remedies,natural remedies for bladder infection,home remedies for bladder infection,bladder infection treatment options,how to treat bladder infection naturally,best remedies for bladder infection,herbal remedies for bladder infection,effective remedies for uti (urinary tract infection),quick relief for bladder infection,bladder infection prevention tips,over-the-counter remedies for bladder infection,remedies for recurrent bladder infections,diet and lifestyle for bladder infection relief,bladder infection symptoms and remedies,bladder infection remedies during pregnancy

ज्यादा तेल मसालों का सेवन ना करें

ज्यादा तेल मसालों का सेवन करना आपको बीमार बना सकता है। दरअसल, ये सिर्फ दूसरे नुकसान नहीं पहुंचाता बल्किन यूटीआई इंफेक्शन को और भी बढ़ा सकता है। ये यूटीआई और ब्लैडर इंफेक्शन में जलन और दर्द को बढ़ाता है। इसलिए इस दौरान ठंडी चीजों का सेवन करें।

ये भी पढ़े :

# शरीर के लिए अत्यावश्यक है विटामिन बी-12, जानिये कमी के कारण, लक्षण और होने वाली बीमारियों के बारे में

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com