फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा हैं प्रदूषण, ये 8 सुपरफूड बचाएंगे हानिकारक प्रभाव से

By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 7:00:21

फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा हैं प्रदूषण, ये 8 सुपरफूड बचाएंगे हानिकारक प्रभाव से

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा हैं जिसकी वजह से स्कूलों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया हैं। दिल्ली के साथ ही देश के कई शहरों में प्रदूषण का लेवल बढ़ता ही जा रहा हैं। हवा की खराब क्वालिटी सांस लेने में तकलीफ का कारण बन रही हैं। हवा में इस प्रदूषण की वजह से कई तरह की बीमारियां होने लग रही हैं। हवा में प्रदूषण इस कदर फैल रहा हैं कि यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता हैं। ऐसे में आपको संतुलित आहार लेने की जरूरत होती हैं जो लंग डैमेज सहित बीमारी के लक्षणों को भी कम कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन हेल्दी आहार के बारे में।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

​सेब

कई शोधों से पता चलता है कि नियमित रूप से सेब खाने से फेफड़े ठीक से काम करते हैं। अध्ययनों के अनुसार सेब का सेवन धूम्रपान करने वालों में फेफड़ों के कार्य में बाधा पैदा करता है। ncbi की एक स्टडी के अनुसार, हर सप्ताह 5 या इससे ज्यादा सेब खाने से फेफड़ों के काम करने की क्षमता डबल और सीओपीडी का रिस्क भी कम हो जाता है। सेब का सेवन करने से अस्थमा और फेफड़ों के कैंसर की संभावना भी काफी कम हो जाती है।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

​ग्रीन टी

ग्रीन टी बहुत से लोग वजन कम करने के लिए पीते हैं, लेकिन वे नहीं जानतें होंगे कि यह फेफड़ों के लिए कितनी अच्छी है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलीक्यूलर साइंसेस में छपी एक स्टडी के अनुसार, ग्रीन टी में एपिगैलोकैटेचिन गैलेट एक कैटेचिन होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेट्री से भरपूर है और टिश्यू स्कार को रोकने में भी मददगार है।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

​चुकंदर

चुकंदर आपके फेफड़ों को स्वस्थ रखने का सबसे बढिया तरीका है। इसमें नाइटे्रट यौगिक होते हैं, जो फेफड़ों के काम में इंप्रूवमेंट लाते हैं। ब्रिटिश जर्नल ऑफ क्लीनिकल फार्माकोलॉजी के अनुसार, नाइट्रेट ब्लड वेसेल्स को आराम देने , ब्लड प्रेशर को कम करने और ऑक्सीजन के अवशोषण को सुधारने में मदद करते हैं। इसके अलावा चुकंदर मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन -सी और कैराटीनॉइड एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। ये सभी फेफड़ों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

कद्दू

फेफड़ों की सुरक्षा के लिए आप अपने आहार में कद्दू को शामिल कर सकते हैं। दरअसल, कद्दू में कई तरह के प्लांट कंपाउंड होते हैं, जो बीटा कैरोटीन, ल्यूटीन और जैक्सेंथिन सहित कैरीटेनॉइड से भरपूर हैं। इन सभी में पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेट्री गुण हैं। इसलिए जो लोग धूम्रपान करते हैं, उन्हें कद्दू जैसे कैरीटीनॉइड खाद्य पदार्थ को सेवन करने से काफी फायदा हो सकता है।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

​मसूर की दाल

मसूर में र्मैग्रीशियम, आयरन, कॉपर और पोटेशियम जैसे सभी पोषक तत्व फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। कई शोधों से पता चला है कि मेडिटेरेनियन डाइट पैटर्न फॉलो करने से धूम्रपान करने वालों में फेफड़ों के कार्य करने की क्षमता अच्छी हो जाती है। साथ ही फाइबर से भरपूर दाल खाने से कैंसर और सीओपीडी से बचाव में मदद मिल सकती है।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

हल्दी

हल्दी आमतौर पर अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेट्री गुणों के कारण जानी जाती है। यह स्वास्थ्य से जुड़ी लगभग हर बीमारी के लिए फायदेमंद है। हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन फेफड़ों के काम को सपोर्ट करने के लिए बहुत फायदेमंद है। एक स्टडी के अनुसार करक्यूमिन के सेवन से फेफड़ों के काम करने की क्षमता अच्छी होती है। वास्तव में धूम्रपान करने वालों में करक्यूमिन का सेवन 9।2 प्रतिशत ज्यादा फेफड़ों से जुड़ा हुआ है।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

दही

प्रदूषण के कारण जिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, उन्हें दही का सेवन शुरू कर देना चाहिए। इसमें कैल्शियश्म, पेाटेशियम, फास्फोरस और सेलेनियम होता है। शोध के अनुसार, ये पोषक तत्व फेफड़ों के काम को बढ़ावा देने और सीओपीडी के रिस्क को कम कर देते हैं।

Health tips,health tips in hindi,healthy lung,healthy food

कॉफी

आपके एनर्जी लेवल को बूस्ट करने के अलावा कॉफी फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हो सकती है। कॉफी का सेवन फेफड़ों के कार्य को बेहतर बनाने और सांस की बीमारियों से बचाने में मदद करता है। अस्थमा से पीड़ित लोगों में लक्षणों को कम करने के लिए कॉफी का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़े :

# रिश्तों के बारे में ये 5 बातें सिखा जाता हैं ब्रेकअप, बढ़ती हैं रिलेशनशिप की समझ

# कपिल शर्मा शो : सनी देओल ने जब जूही चावला को लगाया गले, तो जोर-जोर से रोने लगे थे करण!

# पैरेंट्स की ये 8 बुरी आदतें करती हैं बच्चों की परवरिश को प्रभावित, जानें और लाए बदलाव

# श्रद्धा ने मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को इस अंदाज में दी बधाई, शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ का गाना ‘मेहरम’ रिलीज

# क्या आपकी सब्जी में भी ज्यादा हो गया है मिर्च का तड़का, खाने लायक बनाने के लिए आजमाए ये टिप्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com