एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन 14 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर 3-4 दिन चले शादी समारोह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अंकिता ने जमकर डांस किया और खूब एन्जॉय किया। अब शादी में आए गिफ्ट्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है। विक्की ने अंकिता को जो गिफ्ट दिया है, उसकी कीमत करोड़ों में है। अंकिता को विक्की ने मालदीव में एक प्राईवेट आलीशान विला गिफ्ट किया है। इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चर्चा है कि अंकिता ने पति के लिए प्राईवेट याच (जहाज) खरीदा है जो कि पर्सनलाइज्ड है। इसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एकता कपूर ने 50 लाख का वेडिंग गिफ्ट दिया। एक्ट्रेस माही विज ने सब्यासाची कलेक्शन से खूबसूरत साड़ी गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 15 लाख है। मृणालिनी त्यागी ने 10 लाख की गोल्ड ज्वैलरी दी है। रश्मि ने नीता लुला की 10 लाख की साड़ी गिफ्ट की। ऋत्विक धनजानी ने विक्की को कीमती घड़ी और अंकिता को डायमंड चोकर, शाहीर शेख ने अंकिता को 25 लाख की गोल्ड ज्वैलरी, सृष्टि झा ने 5 लाख की गोल्ड चेन दी है।
दिवंगत सुशांत के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थीं अंकिता
अंकिता
लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन
श्वेता सिंह कीर्ति ने भी वेडिंग पिक्चर्स पर कमेंट कर कपल पर प्यार लुटाया
है। दरअसल शादी के बाद अंकिता ने अनसीन और खास पिक्चर्स को इंस्टाग्राम पर
शेयर किया है। इन पर श्वेता ने कमेंट कर लिखा, 'मुबारक हो। न्यूली वेड कपल
को आशीर्वाद।' उल्लेखनीय है कि अंकिता ने अपनी फोटो अपलोड कर कैप्शन में
लिखा, 'प्यार में धैर्य है, लेकिन हम दोनों में नहीं। अब हम ऑफिशली मिस्टर
और मिसेज जैन हैं।'
अंकिता को कुशाल टंडन, पूजा गौर और मौनी रॉय
समेत कई स्टार्स ने विश किया है। आपको बता दें कि विक्की के साथ रिलेशनशिप
में आने से पहले अंकिता ने लंबे समय तक सुशांत को डेट किया था। दोनों का
अफेयर जीटीवी के फैमिली ड्रामा 'पवित्र रिश्ता' के दौरान शुरू हुआ था। वर्ष
2016 में उनका ब्रेकअप हो गया था।