सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' के ऐलान के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। इस बीच खबर आई है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। और अब यह 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल जहां तारा और सकीना के रोल को आगे बढ़ाएंगे, वहीं उनके बेटे जीते का रोल निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभाने वाले हैं। इस बार फिल्म में जीते की गर्लफ्रेंड भी होगी। फिल्म में सिमरत कौर जीते यानी की प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर गदर 2 की शूटिंग सेट से एक वीडियो और निर्देशक अनिल शर्मा संग सनी देओल की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये गदर 2 की शूटिंग सेट से सामने आई है। जो फिल्म की शूटिंग के आखिरी सीन की शूटिंग की है। ये वीडियो और फोटो इंटरनेट पर सामने आते ही तेजी से वायरल होने लगी हैं।
BREAKING: #Gadar2 filming has been completed. The biggie is all set for an 11th August 2023 release. ✅ pic.twitter.com/KR6CDmT4p8
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) March 15, 2023
गदर 2 की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। इसी पीरियड में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे। हाल ही में 'गदर 2' का टीजर रिलीज किया गया था उसमें सनी देओल को इस बार हैंडपंप नहीं बल्कि बेलगाड़ी का पहिया उठाकर हवा में लहराते हुए दिखाया गया था।
Also...shooting of #Gadar2 wraps up & this one is keenly awaited for 11th Aug 2023.@Anilsharma_dir @iamsunnydeol @ameesha_patel pic.twitter.com/ejHutZue1P
— Girish Johar (@girishjohar) March 16, 2023
'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही पहला पार्ट डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है। 'गदर 2' में सनी देओल और उनके बेटे बने उत्कर्ष यानी जीते के बीच एक जबरदस्त क्लाइमैक्स सीन है, जोकि पाकिस्तान का है। इस सीन के लिए मेकर्स ने लखनऊ के La Martiniere College की मुख्य बिल्डिंग फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर बना दिया था। उस पर उन्होंने पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया था। यही नहीं सेना की जीप को भी खाकी रंग में रंग दिया गया था ताकि एकदम रियल फील आए।