साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। साई सादगी और नेचुरल ब्यूटी के चलते करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। साई इन दिनों एक वायरल फोटो को लेकर लाइमलाइट में हैं। एक फिल्ममेकर के साथ साई की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई जिसे देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। बात बहुत बढ़ जाने के बाद अब साई ने इस वायरल फोटो को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
साई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, जिसमें उन्होंने वायरल फोटो शेयर की है। फोटो में साई और डायरेक्टर राजकुमार पेरियासामी गले में माला पहने नजर आए। यही फोटो इंटरनेट पर जंगल में आग की तरह फैल रही है। दरअसल ये फोटो साई की फिल्म 'एसके 21' के पूजा समारोह के दौरान ली गई थी। ऐसे में अफवाहों से परेशान होकर साई ने कड़े शब्दों में एक पोस्ट लिखी है।
'राउडी बेबी' गाने से दुनियाभर में धूम मचाने वालीं साई ने लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे अफवाहों की परवाह नहीं है, लेकिन जब इसमें परिवार वाले दोस्त शामिल होते हैं, तो मुझे बोलना पड़ता है। मेरी फिल्म के पूजा समारोह से एक फोटो जानबूझकर काट ली गई और खराब इरादों के साथ वायरल की गई। जब मैं अपने काम के बारे में खुद जानकारी दे रही हूं तो इस तरह की बातों के लिए सफाई देना बहुत ही दिल दुखाने वाला है। इस तरह की चीजों से तंग करना बहुत ही खराब बात है।”
Honestly, I don’t care for Rumours but when it involves friends who are family, I have to speak up.
— Sai Pallavi (@Sai_Pallavi92) September 22, 2023
An image from my film’s pooja ceremony was intentionally cropped and circulated with paid bots & disgusting intentions.
When I have pleasant announcements to share on my work…
इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ वेब सीरीज
मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर सामने आ गया है। इसे शुक्रवार (22 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में जहां ताहिर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहीं मौनी की अदाएं और उनका ग्लैमरस अवतार भी चर्चाओं में है।
सीरीज में 1960 के दशक की दिल्ली को बखूबी दर्शाया गया है। ताहिर का किरदार दिल्ली पर शासन करना चाहता है। उसका दावा है कि वो बंटवारे के बाद सरहद पार से आया है। उसकी लड़ाई एक राजा के परिवार से है। इसमें गैंगस्टर्स का दौर भी देखने को मिलेगा। साथ ही हॉटनेस और बोल्डनेस का भी तड़का लगाया गया है।
डायलॉग्स और परफोरमेंस के मामले में भी ये काफी बेहतरीन लग रही है। बता दें सीरीज के सभी एपिसोड 13 अक्टूबर से स्ट्रीम किए जाएंगे। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज में अनुप्रिया गोयनका, विनय पाठक, हरलीन सेठी, निशांत दहिया और मेहरीन पीरजादा भी अहम रोल में हैं।