राजस्थान के कोटा जिले में एक चाकूबाजी की घटना सामने आई, जहां 5वीं कक्षा के छात्र ने मामूली कहासुनी के बाद 8वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला किया। यह घटना गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित छावनी सरकारी स्कूल के बाहर हुई। परिजनों का आरोप है कि दोनों छात्रों के बीच विवाद तब हुआ जब एक छात्र की साइकिल आरोपी छात्र की साइकिल से टच हो गई, जिससे बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर आरोपी छात्र ने 8वीं कक्षा के छात्र की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।
इस हमले के बाद घायल छात्र की पीठ से खून बहने लगा, जिसे देखकर उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी दी। जब छात्र ने पलटकर देखा, तो आरोपी के हाथ में चाकू था। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। पुलिस ने उन्हें केवल मेडिकल जांच कराने की सलाह दी।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। उनके अनुसार, "कल परीक्षा देने गया था, तभी एक छात्र ने पीछे से चाकू मार दिया। दोनों छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। हमने गुमानपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिसकर्मी ने सिर्फ हमें मेडिकल करवाने की सलाह दी।"