‘बिग बॉस’ में आने वाले अधिकतर कंटेस्टेंट लाइमलाइट में रहते हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं रजत दलाल और आसिम रियाज की। रजत BB 18 में नजर आए थे, जबकि आसिम ने BB 13 के घर में धमाल मचाया था। दोनों गुस्से को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है। वे एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे से उलझ गए। पैपराजी ने दोनों की लड़ाई को ऑन कैमरा रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर जब पोस्ट किया तो मामला वायरल हो गया। इस पर कई यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों एक इवेंट में मौजूद हैं। इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर बहस होती है, जो तू-तू मैं-मैं तक पहुंच जाती है। इस दौरान ‘बिग बॉस’ की विजेता रह चुकीं रुबीना दिलैक और भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी दिख रहे हैं। रजत व आसिम की बात सिर्फ बहस तक नहीं सीमित रहती। वे हाथापाई पर भी उतर आते हैं, जिसे छुड़वाने के लिए धवन को आगे आना पड़ता है। वीडियो की शुरुआत में वे नॉर्मल दिखते हैं, लेकिन अचानक से न जाने आपस में लड़ने लग जाते हैं।
बैकग्राउंड में एक इमेज है, जिसमें बैटलग्राउंड नाम का एक इवेंट शो था। इसी इवेंट में ये स्टार्स भी पहुंचे थे। अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि यह सच था या फिर कोई मजाक। कोई इसे स्क्रिप्टेड भी बता रहा है। एक यूजर ने लिखा, “क्लिप स्क्रिप्टेड लग रही है… ऐसे क्यों कोई लड़ाई करेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “दोनों के बीच की लड़ाई इतनी ज्यादा कैसे हो सकती है।” दिलचस्प बात यह है कि असीम ने पिछले साल फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के साथ अपनी बड़ी लड़ाई के लिए भी सुर्खियां बटोरी थीं। असीम को होस्ट रोहित और उनके साथी प्रतियोगियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के कारण ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ से निष्कासित कर दिया गया था।
The fight between #RajatDalal & #AsimRiaz is scripted, to create hype for the show Battleground . Janta isn't a fool , janta can see through such scripted fights. pic.twitter.com/SwJ3FxRrTF
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) March 29, 2025
‘सिकंदर’ फिल्म में दिखेगी सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ ‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। अब उन्होंने एक-दूसरे के साथ ऑन और ऑफस्क्रीन बॉन्ड को लेकर बात की है। सलमान ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम ‘सिकंदर’ के लिए एक लड़की ढूंढ रहे थे। रश्मिका के रील्स मेरे सोशल मीडिया पर पॉपअप होते थे।
मैं सोचता था कि ये लड़की कौन है। मैंने आयुष शर्मा को कहा कि यह फिल्म ‘अंतिम’ के लिए सही कास्ट होंगी। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप इन्हें जानते हो यह काफी चार्मिंग गर्ल हैं। यह तब ही पॉसिबल होगा जब आप 40 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे हों और उस लेवल पर हो। इनके लुक को देखकर मैं सोच रहा था कि अगर वह कभी एक्टिंग करती है या कोई उन्हें फिल्म, ओटीटी या टीवी ऑफर करता है, तो वह मुझसे सीख रही है कि क्या कहना है।
रश्मिका ने फिल्म में काम करने के अनुभव को लेकर कहा कि इसमें काफी प्यार, डर, दुख, गुस्सा है जो फिल्म को चाहिए होता है। आपको तब पता चलेगा जब आप देखोगे। बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर ए आर मुर्गदास हैं, जिन्होंने आमिर खान के साथ सुपरहिट मूवी ‘गजनी’ बनाई थी।