Kkbkkj की रिलीज से पहले छलका पूजा हेगड़े का दर्द, पिछली फिल्म 'सर्कस' की फेलियर को लेकर कही ये बात

By: Pinki Sat, 15 Apr 2023 09:50:40

Kkbkkj की रिलीज से पहले छलका पूजा हेगड़े का दर्द, पिछली फिल्म 'सर्कस' की फेलियर को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों सलमान खान स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसी साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें पूजा हेगड़े और सलमान खान का रोमांस फैंस को बहुत पसंद आया था। आपको बता दे, पूजा हेगड़े की पिछली फिल्म 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में पूजा एक्टरर रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। हाल ही में 'सर्कस' के फेलियर को लेकर पूजा हेगड़े ने अपनी राय रखी।

पूजा हेगड़े ने सर्कस के फेलियर को लेकर आरजे सिद्धार्थ कन्नन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ;क्या इसने मुझे अपसेट किया, हां थोड़ा-सा। क्योंकि दिन के आखिर में ये मेरा बच्चा है। लेकिन मैंने इसे जिस तरह से देखा, मैंने केवल इससे सीखा ही। मुझे रोहित शेट्टी और कॉमेडी के लीजेंड जॉनी लिवर के साथ काम करने का मौका मिला। तो मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह अच्छी बात थी और लोगों ने वास्तव में फिल्म में मेरी सराहना की। मैं रोहित शेट्टी सर को एक व्यक्ति के रूप में प्यार करती हूं। तो ओवरऑल मुझे लगता है कि मैं एक विनर हूं।;

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com