Raj Kundra Arrest: मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 70 पॉर्न वीडियो, राज कुंद्रा ने कहा - इरॉटिक वीडियोज बनाते थे

By: Pinki Thu, 22 July 2021 1:05:42

Raj Kundra Arrest: मुंबई क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 70 पॉर्न वीडियो, राज कुंद्रा ने कहा - इरॉटिक वीडियोज बनाते थे

राज कुंद्रा पॉर्न मूवी केस में 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में है। वहीं, पॉर्न मूवी केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच के हाथ में आरोपी उमेश कामत (Umesh Kamat) की ओर से बनाए गए करीब 70 वीडियो लगे है। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के हवाले से बताया गया है हॉटशॉट ऐप पर अपलोड किए गए 20 मिनट से 30 मिनट तक के कुल 90 वीडियो भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा को ये वीडियो दिखाए गए जो उमेश कामत ने ब्रिटेन की प्रोडक्शन कंपनी केनरिन को भेजे थे। बरामद किए गए ये 70 वीडियो कामत ने अलग-अलग प्रोडक्‍शन हाउस की मदद से बनाए थे।

क्राइम ब्रांच का कहना है कि पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा लगातार दावा कर रहे हैं कि वह पॉर्न वीडियोज नहीं बनाते थे बल्कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले इरॉटिक वीडियोज की तरह ही वीडियोज बनाते थे।

कड़ी पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा का साथी और आईटी हेड रायन थोर्पे भी टूट गया और उसने जांच अधिकारियों को बताया कि इस पूरे रैकेट में उसका रोल कुंद्रा और अन्य स्टाफ को यह बताना था कि किस तरह से टेक्निकल चीजों से एहतियात बरतकर वो कानून से बच सकते हैं। राज कुंद्रा के दो ऑफिस विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एलजी स्ट्रीमिंग पर छापेमारी की गई।

कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर सीज

रेड में कुंद्रा के ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क और सर्वर को सीज किया गया है। माना जा रहा है कि यही से वी ट्रांसफर के जरिए वीडियो को अपलोड किया जाता था। इसके अलावा पुलिस ने कुछ अन्य कागजात भी जब्त किए है। पुलिस ने कुंद्रा का एक आई फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया है। इसे जांच के लिए फ़ॉरेंसिक लैब में भेजा गया है।

राज कुंद्रा 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं। इसके अलावा उनके बहनोई प्रदीप बक्षी के खिलाफ भी 'लुकआउट' नोटिस जरी हुआ है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, बक्षी इस मामले में सहभियुक्त हैं। बक्षी 'हॉटशॉट' का निर्माण करने वाली केनरीन कंपनी के को-ओनर हैं। मुंबई पुलिस जल्द ही इस मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है।

कंटेंट वल्गर था, लेकिन पोर्न नहीं

राज कुंद्रा के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया है कि कंटेंट वल्गर था, लेकिन उसे पोर्न की कैटेगरी में नहीं डाल सकते। टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि इस रिमांड में कुछ भी ऐसा नहीं दिखा है कि दोनों शख्स राज और रयान पोर्नोग्राफिक कंटेंट बना रहे थे।

उन्होंने अश्लील सामग्री के संबंध में अन्य धाराओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री भेजने पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 ए के आवेदन पर भी आपत्ति जताई, क्योंकि ये कानून 'वास्तविक संभोग' को अश्लील मानते हैं और बाकी सब कुछ वल्गर कंटेंट के रूप में कहा जाता है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर वकील ने आगे कहा कि गिरफ्तारी तब होनी थी जब उसके बिना जांच आगे नहीं हो सकती थी, लेकिन इस केस में गिरफ्तारी के बाद उनसे इन्वेस्टिगेशन की गई। राज के वकील ने ये भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी कानून के हिसाब से नहीं हुई है।

राज कुंद्रा ने मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी। साथ ही, पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्हें इसमें शिल्पा शेट्टी की कोई संलिप्तता नहीं मिली है।

ये भी पढ़े :

# राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद झलका पूनम पांडे का दर्द, कहा - मेरा नंबर लीक कर दिया था, देर रात आते थे फोन...

# Tokyo Olympic : कोरोना वायरस के डर से भारतीय खेमे में हुई दहशत, यहां जानें पूरा मामला

# Pornographic Film Racket: राज कुंद्रा के वकील बोले- कंटेंट वल्गर था, लेकिन पोर्न की कैटेगरी में नहीं डाल सकते

# कोरोना से ज्यादा जानलेवा वायरस है 'मंकी बी', चीन में पहले मरीज की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com