एक्टिंग के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। आमतौर पर वे अपनी फोटो, वीडियो और प्रेरणादायक कोट शेयर करते हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्ष 1969 में आई फिल्म 'रेशमा और शेरा' के लुक टेस्ट की फोटो शेयर की है। यह फोटो ब्लैक एंड वाइट है। इसमें अमिताभ राजस्थानी वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पगड़ी पहन रखी है, साथ ही उनके कानों में कुंडल हैं। उनके हल्की मूछें भी हैं। आंखें बोलती हुई लग रही हैं। अमिताभ ने फोटो शेयर कर लिखा कि फिल्म रेशमा और शेरा से मेरा लुक टेस्ट.. 1969.. मेरा चुनाव कर लिया गया था।
रेशमा और शेरा में थे कई दिग्गज कलाकार
फिल्म में अमिताभ ने
दिवंगत एक्टर सुनील दत्त के कैरेक्टर शेरा के भाई छोटू का किरदार निभाया
था। फिल्म को सुनील दत्त ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। 'रेशमा और
शेरा' में विनोद खन्ना, राखी, वहीदा रहमान, रंजीत और अमरीश पुरी ने भी काम
किया था। लोगों को अमिताभ की यह पोस्ट काफी पसंद आ रही है। उनकी नातिन
नव्या नवेली नंदा ने पोस्ट करते हुए एक दिल की इमोजी शेयर की है। अभिनेता
रणवीर सिंह और सोनू सूद ने स्टार और दिल की इमोजी कमेंट की हैl
अमिताभ की ये फिल्में हैं कतार में
आपको बता दें कि अमिताभ
ने हाल ही में 'गुडबॉय' मूवी की शूटिंग पूरी की है। इसमें उनके साथ नीना
गुप्ता और रश्मिका मंदाना भी महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। पूर्व में अमिताभ ने
मुहूर्त पूजा की तस्वीरें भी शेयर की थीं। डायरेक्टर विकास बहल और
प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। अमिताभ के लिए यह साल काफी बिजी है। वे इमरान
हाशमी के साथ चेहरे, नागराज मंजुले की झुंड और अयान मुखर्जी की
ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे। ब्रहमास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी
रॉय और नागार्जुन की भी खास भूमिका है।