तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा बीते कुछ समय से अपनी कथित ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन हाल ही में रिपोर्ट्स आईं कि उनका रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि, इस पर न तो तमन्ना और न ही विजय ने कोई प्रतिक्रिया दी है। अब तमन्ना के हालिया आउटफिट ने नेटिज़न्स को विजय वर्मा की याद दिला दी है।
रविवार रात, तमन्ना राशा ठडानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं, जहां उन्होंने ब्लैक वन-पीस ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड कोट पहना। हमेशा की तरह वह बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने गौर किया कि उनका यह कोट विजय वर्मा के कोट से मिलता-जुलता है।
एक यूजर ने कमेंट किया, "कोट विजय का है।" दूसरे ने लिखा, "टम्मी ने विजय का कोट पहन लिया।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "ये तो विजय का ही कोट लग रहा है।"
दरअसल, यह कोट विजय वर्मा द्वारा नवंबर 2023 में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन पर पहने गए कोट से काफी मिलता है। उस समय विजय ने अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें वह तमन्ना के साथ नजर आए थे।
दिलचस्प बात यह है कि ब्रेकअप की खबरों के बावजूद विजय ने अब तक तमन्ना के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया से डिलीट नहीं की हैं। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक ब्रेक है या फिर वाकई दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है। इसका जवाब तो सिर्फ तमन्ना और विजय ही दे सकते हैं।
कुछ दिनों पहले होली के मौके पर भी दोनों रवीना टंडन के घर आयोजित पार्टी में नजर आए थे। हालांकि, वे एक-दूसरे के साथ पोज़ देने से बचते दिखे और अंदर की तस्वीरों व वीडियो में भी साथ नहीं दिखे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना शादी के लिए तैयार थीं, लेकिन विजय फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं थे। यही वजह बनी कि दोनों ने अलग होने का फैसला किया, हालांकि, वे अच्छे दोस्त बने रहने वाले हैं। बॉलीवुड में ब्रेकअप के बाद भी दोस्त बने रहना कोई नई बात नहीं है। सलमान खान-कैटरीना कैफ और करीना कपूर-शाहिद कपूर जैसे कई सेलेब्स आज भी अच्छे दोस्त हैं।