हेयर कलर करवाने के बाद बरतें सावधानी, इन टिप्स के साथ करें बालों की देखभाल

By: Ankur Thu, 04 May 2023 08:17:32

हेयर कलर करवाने के बाद बरतें सावधानी, इन टिप्स के साथ करें बालों की देखभाल

पहले का समय था जब हेयर कलर बालों की सफेदी को छिपाने के लिए किया जाता था। लेकिन बालों को कलर करना आजकल का फैशन ट्रेंड बन चुका हैं जहां महिलाएं अपनी पर्सनैलिटी में निखार लाने और नए लुक को आजमाने के लिए हेयर कलर करवाना पसंद करती हैं। हालांकि, इसके साइड इफेक्ट के बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं। कुछ लोगों का मानना होता है कि कलर करवाने के बाद बाल टूटकर कमजोर पड़ने लगते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनका हेयर कलर करवाने के बाद ध्यान रखना जरूरी हैं। ये टिप्स कलर किए हुए बालों को मजबूत और शाईनी बनाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में:

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

हेयर कलर के बाद तुरंत ना करें शैंपू

कलर करने के तुरंत बाद शैंपू करने की गलती ना करें। जब आप कलर कर रही हैं तो कम से कम 24 से 48 घंटे का इंतजार करें, इसके बाद शैंपू करें। आप चाहें तो 2 या 3 दिन बाद भी शैंपू कर सकते हैं, इससे बालों में कलर अच्छी तरह सेट हो जाता है। वहीं बालों को कलर करने के बाद उन्हें ठंडे पानी में रिंस करें। दरअसल, ठंडा पानी आपके क्यूटिकल्स को सील कर देता है, जो बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

सही शैंपू का इस्तेमाल

शैंपू चुनने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप उन शैंपू का ही इस्तेमाल करें जिसमें हार्मफुल केमिकल्स ना हों। मसलन, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये बालों को हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं। इसके अलावा, शैम्पू में सैलिसिलिक एसिड और केटोकोनाज़ोल जैसे स्ट्रॉग केमिकल्स बालों को ड्राई बना देते हैं। सल्फेट बालों से प्राकृतिक तेल, हाइड्रेशन और नमी को छीन लेते हैं। यह बालों के क्यूटिकल्स में मौजूद फ्री लिपिड को हटाकर देता है। इससे सुरक्षात्मक लेयर प्रभावित हो जाती है। इससे पानी फोलिकल्स में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं। इससे हेयर कलर को नुकसान पहुंचता है।

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

पानी का तापमान

फार्माकोग्नोसी रिसर्च जर्नल में विजेंदर सिंह, मोहम्मद अली और सुकृति उपाध्याय के हेयर कलर पर शोध आलेख प्रकाशित हुए। इसके अनुसार हेयर कलर को सबसे अधिक नुकसान गर्म पानी पहुंचाते हैं। इसकी वजह से हेयर क्यूटिक्ल्स खुल जाते हैं। इससे बालों का रंग तेजी से फीका पड़ जाता है। हमेशा बालों को नोर्मल पानी से धोएं। शैंपू करने के लिए गुनगुने पानी से भी बालों को धो सकती हैं।

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

जरुर करवाएं ट्रिमिंग

कलर करवाने के बाद बालों की खूबसूरती बढ़ जाती है परंतु उनके किनारे कमजोर पड़ने लगते हैं जिससे यह दोमुंहें होने लगते हैं। ऐसे में यदि आप चाहती हैं कि हेयर कलरिंग के बाद भी बाल मजबूत रहें तो इन्हें समय-समय पर कटवाते रहें। इससे बालों की ग्रोथ भी होगी और यह कमजोर भी नहीं पड़ेंगे।

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

हेयर मास्क अप्लाई करना शुरू करें

हेयर मास्क बालों की डीप कंडीशनिंग करता है। यह जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सिल्की और शाइनी भी बनाता है। आप अपने हेयर टाइप को देखते हुए कोई भी घरेलू हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं। अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा तो केला और शहद का हेयर मास्क लगाएं। इसके अलावा मेथी, दही, एलोवेरा जेल और बादाम का तेल मिक्स कर बना हेयर पैक आप अपने बालों में लगा सकते हैं। यह दोनों ही हेयर मास्क डैमेज बालों को सही करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

hair color maintenance,post-color hair care,hair dye aftercare,color-treated hair tips,hair color protection,hair care routine,hair color longevity,hair health tips,color-safe haircare,hair color preservation

प्रदूषण से बचाएं

बालों के कलर को यूवी लाइट, धूल और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचा कर रखें। वर्कआउट करते समय सुरक्षात्मक हेयर स्टाइल बनाएं। स्वीमिंग पूल में तैरने या नहाने के समय बालों को स्विमिंग कैप में बांध कर रखें। एसपीएफ युक्त हेयर मिस्ट का प्रयोग करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com