ड्रायर के इस्तेमाल ने बालों को बना दिया है रुखा और बेजान, इस तरह करें उन्हें रिपेयर, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

By: Pinki Sat, 18 June 2022 3:24:39

ड्रायर के इस्तेमाल ने बालों को बना दिया है रुखा और बेजान, इस तरह करें उन्हें रिपेयर, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

घने, चमकदार और मुलायम बाल व्यक्तित्व को निखारते हैं लेकिन उन पर किया जाने वाला तरह-तरह का एक्सपेरिमेंट उनको रुखा और बेजान बना देता है। ज्यादातर लोग बालों को वॉल्यूम, स्टाइल और ड्राय करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी ऐसा करते है या करते थे और आपके बाल भी डैमेज हो गए हैं तो हम आपके लिए डैमेज हुए बालों को रिपेयर करने के कुछ आसान तरीके लेकर आए है। तो चलिए जानते है इनके बारे में...

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

दहीं

दहीं बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है। यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है और रूसी की समस्या को भी दूर करता है। इसके लिए आप दही में एक चम्मच शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे बालों में 15-20 मिनट तक लगा रहने दे ऐसा करने से आपके बालों की खोई हुई चमक वापिस लौट आएगी।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

एलोवेरा

बालों को पोषण पहुंचाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है एलोवेरा का इस्तेमाल। एलोवेरा हमारी स्किन और बाल दोनों के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा अच्छा मॉइस्चराइजिंग पदार्थ है। इसका बालों में इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा के ताजे पत्ते से आप एलोवेरा निकाल सकते हैं और उसे बालों पर लगाएं। ऐसा करने से आपके बालों में शाइन आएगी। आप हफ्ते में दो बार इसको बालों पर लगा सकते हैं।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

अंडा

डैमेज बालों को नरिश करने के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे में प्रोटीन मौजूद होता है जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको हफ्ते में एक बार अंडे का हेयर मास्क बालों पर जरूर लगाना चाहिए। वहीं, बादाम तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर और कंडीशनर की तरह काम करता है। आप बादाम तेल और अंडे को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। आप अंडे को फेंटकर बालों में लगा सकते हैं। फिर बालों के कुछ-कुछ भाग को लेकर इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर ऊपरी छोर तक लगाएं। बालों में करीब आधा घंटे तक लगे रहने के बाद शैंपू कर लें।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

एवोकाडो

एवोकाडो में विटामिन-बी और ई होते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं। ये बालों को हुए नुकसान की भरपाई भी करते हैं। वहीं, दही की मदद से बालों को गहराई से कंडीशन किया जा सकता है। इसके लिए आप एवोकाडो को काटकर अंदर के बीज को निकाल लें। फिर एवोकाडो को और दही को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस तैयार पेस्ट को करीब 30-35 मिनट के लिए बालों पर लगा रहने दे। इसके बाद शैंपू और कंडीशनर से बालों को धो लें।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

नारियल तेल

विटामिन-ई का तेल में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो बालों को नुकसान होने से बचाता है। वहीं, नारियल तेल का तेल बालों को गहराई से कंडीशन करता है। आप दोनों तेल को अच्छी तरह से मिलाकर बालों पर अच्छी तरह से लगा ले। 40 मिनट तक तेल को बालों में सोखने दें उसके बाद बालों को धो लें। आप हफ्ते में एक या दो बार ऐसा कर सकते है।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

मेयोनीज

मेयोनीज को बालों में लगाने से पहले आपको इसमें बादाम तेल और अंडे को मिलाना होगा। इन तीनों को मिलाकर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर ले। फिर इस तैयार मिश्रण को अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प पर लगा ले। इसके बाद बालों को गर्म तौलिये या शॉवर कैप से ढक लें। कुछ देर बालों पर लगा रहने के बाद शैम्पू से धो लें। इन तीनों चीजों को मिलाकर तैयार किया गया ये हेयर मास्क बालों को भरपूर पोषण देगा। यह उन्हें मजबूत व चमकदार बनाएगा। यह आपके बालों में एक्स्ट्रा मॉइस्चर देगा। आप हफ्ते में दो बार इस हेयर मास्क को लगा सकते है।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

शहद

शहद एक अच्छा कंडीशनर होता है। शहद हुमेक्टैंट की तरह काम करता है, जो आपके बालों में मॉइस्चर को लॉक करता है। यह आपके बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाता है। इसके लिए आप शहद को पानी में डालकर घुलने दें और फिर बालों में 30 मिनट तक लगाए। उसके बाद बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें।

hair,hair care tips,tips to take care of damaged hair,home remedies to take care damaged hair,hair beauty,hair fall problem

सेब का सिरका

सेब का सिरका आपके बालों के पीएच स्तर को संतुलित करने में मदद करता है और किसी भी खुले क्यूटिकल्स को बंद करता है। इसको लगाने से बालों पर चमक लौट आती है। इसके लिए आप एक जग ठंडे पानी में सेब का सिरका मिला लें। पहले अपने बालों को शैम्पू से धो लें और फिर सेब के सिरके के पानी से धो लें। थोड़ी देर के लिए सेब के सिरके को बालों में लगा रहें दें और फिर कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com