सऊदी अरब में टोन-टोटके करने पर होती है मौत की सजा, जानें यहाँ के ऐसे कई अनोखे कानून
By: Ankur Mundra Mon, 29 Oct 2018 11:32:05
हर देश के अपने नियम और कानून होते हैं, जिनका पालन करना उस देशवासियों का कर्त्तव्य होता हैं, अगर उनका पालन नहीं किया जाता है तो वे अपराध की श्रेणी में आते हैं। दुनियाभर में सऊदी अरब के कानून को सबसे कठोर माना जाता हैं और वहाँ खुलेआम मौत की सजा दी जाती हैं। आज हम आपके लिए सऊदी अरब के कुछ ऐसे अनोखे कानून लेकर आए हैं, जिनको जानकर आपके विश्वास नहीं हो पाएगा।
* सऊदी अरब में ईशनिंदा या जादूटोना करनेवाले लोगों को दोषी पाए जाने पर इस्लामिक कानून के तहत मौत की सजा दी जाती है।
* सऊदी अरब का कानून इतना ज्यादा सख्त है कि अगर कोई व्यक्ति राजद्रोह या आंतकवाद जैसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे मौत की सजा से कोई नहीं बचा सकता है।
* बलात्कार और समलैंगिकता जैसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को यहां माफी या जेल की सजा नहीं दी जाती है बल्कि आरोपी को सीधे सजा-ए-मौत दी जाती है।
* इरादतन या गैर इरादतन हत्या जैसे अपराध करनेवाले आरोपी को इस्लामिक कानून के तहत मौत की सजा दी जाती है।
* सऊदी अरब में शराब पीना भी अपराध के अंतर्गत आता है इसलिए जो भी व्यक्ति शराब पीता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे सजा के तौर पर 500 कोड़े लगाए जाते हैं।
* शादी के बाद किसी गैर मर्द या औरत के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी औरत या मर्द को सजा के तौर पर पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है।