प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 2 अधिकारियों की मौत, 15 की तबीयत बिगड़ी

By: Pinki Wed, 23 Dec 2020 08:31:53

प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 2 अधिकारियों की मौत, 15 की तबीयत बिगड़ी

प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको (IFFCO) प्लांट में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ है। कम्पनी के यूरिया उत्पादन यूनिट में अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leak) की चपेट में आने से दो अधिकारियों वीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यूरिया उत्पादन इकाई में पम्प लीकेज के कारण गैस रिसाव की आशंका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात फूलपुर स्थित इफको में अमोनिया व यूरिया निर्माण की दो-दो यूनिट में रोज की तरह काम चल रहा था। रात 11 बजे फूलपुर इफको के पी-1 यूनिट में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। वहां मौजूद अधिकारी वीपी सिंह रिसाव को रोकने पहुंचे, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए अधिकारी अभयनंदन पहुंचे, जो भी झुलस गए। इन दोनों अफसरों को मौजूद कर्मचारियों ने बाहर निकाला। इस दौरान अमोनिया गैस का रिसाव पूरी यूनिट में हो चुका था और वहां मौजूद 15 कर्मचारी इसकी चपेट में आ चुके थे, जिसमें से कुछ लोग बेहोश हो गए। जब गैस रिसाव की सूचना अफसरों और पुलिस को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। किसी तरह हताहत लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकालकर शहर के एक अस्पताल ले जाया गया।

इन लोगों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि अमोनिया की चपेट में आने से बीमार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव, आरआर विश्कर्मा, राकेश समेत कई कर्मचारियों को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इफको के अधिकारी बीपी सिंह और अभयनंदन की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार धवल जायसवाल, सीओ रामसागर, एसडीएम युवराज सिंह और इफको के यूनिट हेड मोहम्मद मसूद समेत कई अफसर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।

जानकारी के मुताबिक अमोनिया गैस का रिसाब पाइप में लीकेज की वजह से हो सकता है। फिलहाल रिसाव को रोक दिया मामले की जांच की बात अफसर कह रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com