Ram Mandir News: 26 दिन में राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपए

By: Pinki Thu, 11 Feb 2021 08:39:08

Ram Mandir News:   26 दिन में राम मंदिर निर्माण के लिए इकट्ठा हुए 1000 करोड़ रुपए

राम मंदिर निर्माण के लिए लगभग 1000 करोड़ रूपये के आसपास इकट्ठा हो चुके है। इस बात की जानकारी देते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान आ रहा है। हालाकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि कितना दान मिला है, लेकिन लगभग एक हजार करोड़ के आसपास का दान रामलला मंदिर के लिए आ चुका है। चंपत राय ने कहा कि अभी बहुत चेक क्लियर होने है और कैश भी जमा होना है। उन्होंने बताया कि 1 लाख 50 हजार टोलियां धन संग्रह अभियान में लगी है।

अयोध्या पहुंचे चंपत राय ने कहा कि रामलला के मंदिर निर्माण के निमित्त परिसर में चल रही खुदाई लगभग 16 फुट तक हो चुकी है। जिस लेवल पर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री ने पूजा की थी उस लेवल से 5 मीटर नीचे तक जमीन की खुदाई हो चुकी है। पश्चिम से पूरब दिशा की ओर 400 फीट 250 फीट उत्तर से दक्षिण दिशा की तरफ इतना मलवा और मिट्टी हटाया जाएगा।

चंपत राय ने बताया कि अशोक सिंघल के समय आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा के साथ 1992 में एक अनुबंध किया गया था, उसमें कुछ बिंदु बढ़ाए गए हैं।

दूसरा अनुबंध 70 एकड़ में मंदिर का हिस्सा छोड़कर बाकी बचे हुए हिस्सों का डेवलपमेंट है। उसको विकसित करने के लिए टाटा कंसल्टेंसी के साथ अनुबंध हुआ है।

तीसरा अनुबंध बचे हुए हिस्से का आर्किटेक्ट क्या हो? कहां पर बिल्डिंग बनाई जा सकती है और उसका वास्तु शास्त्र कैसा हो, उसका मानचित्र कैसा हो डिटेलिंग का काम है। अनुबंध नोएडा की फार्म डिजाइन एसोसिएट के साथ हुआ है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com