राजस्थान : मुख्यमंत्री जनसंवाद - प्रदेश में लाखों को मिला योजनाओं का लाभ - मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

By: Pinki Sun, 29 July 2018 1:56:40

राजस्थान : मुख्यमंत्री जनसंवाद - प्रदेश में लाखों को मिला योजनाओं का लाभ - मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में राजस्थान में लाखों जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने राज्य और केन्द्र सरकार की दो या दो से अधिक योजनाओं का लाभ भी उठाया है। प्रदेश के हर जिले से करीब दो लाख लाभार्थियों ने जयपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनसंवाद में पहुंचकर इसकी पुष्टि कर दी है।

श्रीमती राजे शनिवार को हनुमानगढ़ के नोहर में इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब से पहले ना तो इतनी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलीं थी और ना ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर इतना व्यय किया गया था। उन्होंने कहा कि आमजन तक चिकित्सा सुविधाओं की सुलभता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। इस वर्ष देशभर में कुल 13 नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाने हैं, जिनमें से सात राजस्थान में खुल रहे हैं।

प्रदेश में 24 लाख, नोहर में 6,500 को मिला निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 24 लाख लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं और निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया है। इसमें हनुमानगढ़ जिले के लाभार्थियों की संख्या 50 हजार है जिनके इलाज पर 15 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। अकेले नोहर क्षेत्र में 6 हजार 500 लोगों के इलाज के लिए 2 करोड़ रूपये का बीमा क्लेम दिया गया। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना के तहत हनुमानगढ़ जिले में 23 हजार बच्चियों के लिए 8 करोड़ और नोहर में 4 हजार 300 बच्चियों के जन्म पर 2 करोड रूपये वितरित किए गए हैं।

rajasthan,vaundhara raje,rajasthan chief minister ,राजस्थान,वसुंधरा राजे,मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

हनुमानगढ़ में विकास के लिए 4,600 करोड़

श्रीमती राजे ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में हनुमानगढ़ जिले के विकास के लिए 4 हजार 600 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए जिसमें से 700 करोड़ रूपये के विकास कार्य नोहर विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले की 169 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथ बनाए गए हैं, जिन पर 16 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च की गई है। जल स्वावलंबन अभियान के तहत जिले के 237 गांवों में 4 हजार 500 जलग्रहण ढांचों के निर्माण में 60 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। नोहर विधानसभा क्षेत्र में ही 14 गांवों में 2 हजार 100 निर्माण कार्याें पर 20 करोड़ रूपये की लागत आई है।

किसानों को अब तक की सबसे बड़ी राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को अब तक की सबसे बड़ी राहत देने के लिए 50 हजार रूपये तक के कृषि ऋण माफ किए हैं। इससे करीब 30 लाख किसान परिवारों को 9 हजार करोड़ रूपये के ऋणों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नोहर विधानसभा क्षेत्र में एक भी ग्राम पंचायत ऎसी नहीं है जहां उच्च माध्यमिक स्कूल नहीं हो। इस क्षेत्र में 54 सरकारी विद्यालयों का उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नयन किया गया है। वहीं पूरे जिले में कुल 251 विद्यालय उच्च माध्यमिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि नोहर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 हजार आवास बनाए गए, उज्ज्वला योजना के तहत 19 हजार घरेलू गैस कनेक्शन दिए गए और न्याय आपके द्वार अभियान में 52 हजार राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

rajasthan,vaundhara raje,rajasthan chief minister ,राजस्थान,वसुंधरा राजे,मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

आपका तीर्थयात्रा का सपना पूरा करना ही हमारा मकसद

मुख्यमंत्री से संवाद के दौरान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के एक लाभार्थी श्री बाबूलाल ने बताया कि इस योजना के कारण वह पत्नी के साथ तिरूपति बालाजी के दर्शन कर पाए और यात्रा भी हवाई जहाज से की। उन्होंने कहा कि इस यादगार यात्रा का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद की पात्र हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से कहा कि आपके तीर्थयात्रा के सपने को पूरा करना ही इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने रेल और हवाई यात्रा से तीर्थ करने वाले लाभार्थियों कलावती, लक्ष्मणराम और रेशमा से भी उनके अनुभव जाने।

जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभान्वित सुनीता, रामप्यारी, दूनाराम और लीलासिंह, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभान्वित मोहित, युवराज और हर्षिल के परिजनों तथा राजश्री योजना की लाभान्वित प्रीति और लीला से योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को स्कूटी, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस किट, किसानों को फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया।

जनसंवाद कार्यक्रम से पहले विद्यालय और मदरसे की बालिकाओं ने अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत मुख्यमंत्री के हाथों से दूध पिया। इस दौरान श्रीमती राजे ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए बच्चियों और महिलाओं के साथ केक काटा। श्रीमती राजे ने जाट समाज भवन परिसर में आम का पौधा भी लगाया।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह, राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष श्रीमती मेहरून्निसा टांक, विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्रीमती नीलकमल दरबारी, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री दिनेश चंद जैन तथा अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com