महाराष्ट्र में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे भी संक्रमित; अमरावती में लॉकडाउन, यवतमाल में स्कूल बंद

By: Pinki Fri, 19 Feb 2021 08:04:31

महाराष्ट्र में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे भी संक्रमित; अमरावती में लॉकडाउन, यवतमाल में स्कूल बंद

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। राज्‍य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 5,427 मामले दर्ज किए गए। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रभावित शहरों में नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसी के मद्देनजर अमरावती में हर शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। अकोला में भी हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। वहीं, यवतमाल में भी पाबंदियों में बढ़ोतरी की गई है। यहां सभी स्कूल-कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। रेस्टोरेंट, फंक्शन हॉल में 50% लोग ही आ सकेंगे। किसी भी जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्‌ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। बृहन्मुंबई नगर निगम ने अपनी ओर से जारी किए गए कोविड सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने मास्क के बिना सार्वजनिक रूप से पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। कोविड सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले समारोह हॉल, व्यायामशाला और अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का फैसला किया गया है।

मुंबई में BMC के मुताबिक, अगर किसी बिल्डिंग में 5 या उससे ज्यादा केस मिलते हैं, तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। होम क्वारैंटाइन किए गए मरीज के हाथ के पीछे पर स्टाम्प लगाया जाएगा। लोकल ट्रेन में बिना फेस मास्क लगाए यात्रा करने वालों पर नजर रखने के लिए 300 मार्शल नियुक्त किए जाएंगे। बीएमसी ने सार्वजनिक जगहों पर मास्‍क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माने की रकम भी बढ़ा दी है। ब्राजील से लौट रहे लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन में भेजना अनिवार्य कर दिया गया है।

अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंंबई में यदि फंक्शन हॉल, व्यायामशालाओं और रेस्तरां में लोगों की संख्या सीमा से अधिक पाई जाती है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक फंक्शन हॉल में 50 से ज्‍यादा लोगों अनुमति नहीं होगी। यही नहीं रेस्तरां में अकुपेंसी से 50% तक ही लोगों को इजाजत दी जाएगी। काकानी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रेस्तरां, बार, फंक्शन हॉल, सार्वजनिक उद्यान, नाइट क्लब और सिनेमाघरों में ज्‍यादा भीड़ न हो।

इस बीच महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने कह, 'मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मैं एक डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं। आप सभी के आशीर्वाद से मैं जल्द ही कोरोना संक्रमण को हराकर आपकी सेवा में आऊंगा। मेरे संपर्क में जो लोग आएं हैं उन्‍हें कोरोना जांच करा लेना चाहिए'।

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल ने भी बृहस्पतिवार को बताया कि उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अमरावती में लॉकडाउन, यवतमाल में स्कूल बंद

दोनों जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अमरावती में पिछले कुछ दिनों से औसतन 400 से 500 मामले आ रहे हैं। पिछले महीने यहां कोरोना के 2016 केस आए थे। वहीं, फरवरी के 18 दिनों में अब तक 5 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 733 मामले आए। 181 ठीक भी हुए। यहां अब तक 27 हजार 874 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 23 हजार 433 लोग ठीक हुए और 419 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस 4 हजार 20 हैं।

वहीं, यवतमाल में पिछले महीने कोरोना के 1 हजार 667 मामले मिले थे। वहीं, फरवरी के 18 दिनों में अब तक 1 हजार 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए केस आए। 57 लोगों ने कोरोना को मात दी। यहां अब तक 16 हजार 682 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 15 हजार 521 लोग इससे ठीक हुए और 465 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 692 हैं।

संक्रमण से विशेष रूप से प्रभावित अमरावती जिले में सप्ताहांत पर लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है। इसके तहत दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दिया गया है। इसके अलावा यवतमाल जिले में स्कूलों को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शादी समारोहों में सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की इजाजत होगी।

अमरावती और यवतमाल में दो नई स्‍ट्रेन पाई गई


यवतमाल जिले में धार्मिक स्थान खुले रहेंगे, लेकिन इन स्थानों पर कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। शोधकर्ताओं ने अमरावती और यवतमाल में दो नए म्यूटेशन का पता लगाया है, जो एंटीबॉडी को निष्कि्रय कर सकता है। हालांकि, किसी भी नमूने में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका या ब्राजील का स्ट्रेन नहीं मिला है। केरल में भी मामले बढ़ रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com