मोदी@4 : यह सरकार सफेद झूठ बोलती है : मायावती

By: Pinki Sat, 26 May 2018 6:36:50

मोदी@4 : यह सरकार सफेद झूठ बोलती है : मायावती

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को आज चार वर्ष पूरे हो गए हैं। एक ओर जहां मोदी सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी के नेता सरकार की उपलब्धियां गिनाने में जुटे हैं, वहीं विरोधी पार्टियाँ मोदी सरकार की नाकामियों को लेकर हल्ला बोल रही है।

4 years of modi government,pm narendra modi,narendra modi,bsp,congress,bjp,mayawati,manish tewari,amit shah ,नरेन्द्र मोदी,अमित शाह,कांग्रेस,बीजेपी,मायावती

सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं । पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं ... इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है ।‘‘ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है । मायावती ने कहा कि मोदी सरकार को चार साल का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है । यह सरकार सफेद झूठ बोलती है । चार साल पूरे हो गए हैं, और यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से विफल हुई है। उन्होंने कहा कि जनता ङ्क्षहसा और तनाव का सामना कर रही है।

कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला

- मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मोदी सरकार के चार साल का सार यही है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है'।
- मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले चार साल का यही सार है कि 'मेरा भाषण ही मेरा प्रशासन है', और सभी मापदंडों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल ही साबित हुई है।

4 years of modi government,pm narendra modi,narendra modi,bsp,congress,bjp,mayawati,manish tewari,amit shah ,नरेन्द्र मोदी,अमित शाह,कांग्रेस,बीजेपी,मायावती

सस्ता विकास महंगा प्रचार, मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को मोदी सरकार पर काव्यात्मक शैली से घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, " चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।"

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, " महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार।"

4 years of modi government,pm narendra modi,narendra modi,bsp,congress,bjp,mayawati,manish tewari,amit shah ,नरेन्द्र मोदी,अमित शाह,कांग्रेस,बीजेपी,मायावती

सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया

नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे है। अमित शाह ने पार्टी को चार साल पूरे करने पर बधाई दी। शाह ने पीएम मोदी को भी बधाई दी। अमित शाह ने सरकार के चार साल के कामकाज का लेखाजोखा बताते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के युग का अंत हुआ है। चार साल पहले मोदी को एतिहासिक जनादेश मिला है। मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वो अपने वादों पर खरी उतरी है। भाजपा सरकार पूरे देश में अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी हुई है।

- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समाज के विभिन्न क्षेत्रों के एक लाख लोगों तक सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए कवायद में जुटे हैं।
- शाह ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और गरीबों को समर्पित सरकार है। इस सरकार ने ग्रामीण का विकास किया है।
- मोदी सरकार ने तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म किया है। आज देश में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां बिजली नहीं हो।
- हमने हर गांव में बिजली पहुंचाई है और बहुत जल्द हर घर में बिजली पहुंचांगे।
- लोग मोदी सरकार को कितना पसंद करते हैं इसका पता इस बात से ही चलता है कि आज देश के 20 राज्यों में NDA की सरकार है।

पीएम मोदी की तारीफ

- पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि चार साल में पीएम मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है।
- पीएम मोदी एक दिन में 15 से 18 घंटे काम करते हैं।
- हमें गर्व है कि बीजेपी ने देश को सबसे ज्यादा काम करने वाला पीएम दिया।
- लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना पसंद करते हैं कि उनके कहने पर डेढ़ करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी दी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com