आपके जीवन को खुशियों से भर सकता है एक पालतू जानवर, जाने कैसे
By: Ankur Wed, 22 Nov 2017 5:03:07
जिनके घर में पालतू जानवर हो। वे ही जानते हैं की ये प्यारे जीव जीवन को कितना सुखद बना देते हैं। जो लोग पालतू जानवर पालते हैं वह अपने जानवर से इतना प्रेम करने लगते हैं कि उनके लिये उसे एक पल भी छोड़ पाना मुशकिल होता है। पालतू जानवर चाहे। कुत्ता। बिल्ली। खरगोश या फिर चिड़िया ही क्यू ना हो। वह धीरे-धीरे घर का सदस्य बन जाता है। अगर आप पालतू जानवर पालते हैं तो वह ना केवल इमोशनली बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके काम आएगा। आपके पालतू आपकी सम्पूर्ण सेहत में भी सुधार ला सकते हैं। इनका घर में होना आपके तनाव। अवसाद। घबराहट। उच्च रक्तचाप आदि को कम करता है। साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा ह्रदयरोग का खतरा घटता है। पर ये फायदे यहीं नहीं रुकते। घर में पालतू जानवर रखना कई लोगों को बहुत अच्छा लगता है। लेकिन कितने लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पालतू जानवर पसंद नहीं है। लेकिन अगर वो इसको पढ़ेंगे तो उन्हें भी पालतू जानवर की एहमियत का एहसास हो जायेगा। चलिये जानते हैं कि पालतू जानवर पालने की क्या अच्छाई होती हैं।
* अच्छा दोस्त होता है जानवर का बच्चा :
जानवर का बच्चा आपका सबसे वेहतरीन दोस्त होता है। वो बगैर किसी जजमेंट के आपके साथ होता है। और आपसे प्यार भी करता है। आप उसकी मौजूदगी में खुदको बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। आपकी किसी भी मुसीबत में वो आपका साथ कभी नहीं छोड़ता है। आपसे बातें करता है। आपकी बातें सुनता है। बगैर किसी शर्त और कमिटमेंट के आपका साथ भी देता है। आप जिस सपोर्ट की उम्मीद अपने दोस्त या परिवारवालों से करते हैं वो सपोर्ट आपका पालतू आपको विल्कुल दे सकता है।
* तनाव घटाए :
एक शोध के अनुसार किसी तनावपूर्ण काम करने में पालतू का साथ होना तनाव बहुत हद तक कम कर सकता है। दरअसल ये किसी प्रियजन के नजदीक होने से भी ज्यादा प्रभावी है। कई लत छुड़ाने के विशेषज्ञ रोगियों को पालतू जानवर रखने का परामर्श ही नहीं देते बल्कि अपने ट्रीटमेंट में भी इन जानवरों को शामिल करते हैं। इसकी वजह एक ही है। आपके पालतू जानवर आपको सुरक्षित और खुश महसूस करवाते हैं।
* शारीरिक स्वास्थ्य :
पालतू जानवर के घर में होने से आप चुस्त और दुरुस्त रहने लगते हैं। जानवरों के साथ गेम्स खेलना। उसे सुबह-शाम बाहर घुमाने ले जाना आदि करने से उसकी तो एक्सरसाइज होती ही है बल्कि आपकी भी वॉक हो जाती है। अगर आप बहुत ही आलसी हैं तब तो आपको एक पालतू जानवर घर में रख ही लेना चाहिये।
* समाज में घुलने में मदद :
आप चाहे अन्तर्मुखी हो या बहिर्मुखी। इस नुस्खे को अपनाएं- रोज़ अपने पालतू को कुछ किलोमीटर टहलने लेकर जाएँ। इस तरह टहलते हुए आप अकेलापन महसूस नहीं करेंगे। नई राहों पर चलने में नहीं डरेंगे और नए लोगों से सहजता से बात कर पाएँगे। इस तरह सोशलाइज करना यकीनन किसी वेबसाइट के द्वारा लोगों से जुड़ने से बेहतर है।
* वफादारी :
पालतू जानवर सबसे अच्छा साथी होता है। वे आप के प्रति हमेशा वफादार रहेंगे और आप को कभी धोखा नहीं देगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पर कब कोई मुसीबत आ जाए या आप कितने ही तनाव में रहें। पर इस दौरान आपके पास हमेशा एक सच्चा साथी रहेगा।
* सेफ्टी :
एक तेज़ और खुंखार कुत्ता पालने से आप और आपका परिवार हमेशा सेफ रहेगा। कुत्ते बड़े ही संवेदनशील और ताक-झांक करने में आगे रहते हैं। उन्हें हर मुसीबत का पहले ही अंदाजा हो जाता है।