
आजकल सोशल मीडिया पर नाम और पहचान पाने की होड़ इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग सार्वजनिक जगहों पर भी अजीबोगरीब हरकतें करने से नहीं हिचकते। कैमरे के लिए सबकुछ जायज़ मान लिया जाता है—फिर चाहे जगह भीड़भाड़ वाली सड़क हो या सामने वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी मौजूद हों। हाल ही में सामने आया एक वीडियो इसी का ताज़ा उदाहरण है। इस क्लिप में एक महिला ने सड़क के बीचोंबीच, पुलिस की मौजूदगी में, जमकर डांस किया और रील शूट कर डाली।
पुलिस की गाड़ी के सामने महिला का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के एक व्यस्त इलाके में सड़क के बीचोबीच पुलिस की गाड़ी खड़ी है। आसपास कई पुलिसवाले ड्यूटी पर मौजूद हैं। तभी अचानक एक महिला आती है, अपना मोबाइल सेटअप करती है और गाड़ी के पास ही अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करने लगती है। खास बात यह कि उसने साधारण डांस नहीं किया बल्कि ‘मुर्गा स्टाइल’ में एक्टिंग करते हुए कई मज़ेदार पोज़ दिए।
पुलिसकर्मी हुए असहज
वीडियो देखकर साफ झलकता है कि पुलिसकर्मी भी इस हरकत से हैरान रह गए। कुछ ने एक नज़र देखा और फिर अनदेखा कर दिया, जबकि कुछ असहज होकर वहां से हटते दिखाई दिए। मगर महिला को आसपास के माहौल से कोई फर्क नहीं पड़ा। उसका पूरा ध्यान कैमरे, लाइक्स और वायरल होने पर था।
Leave stray dogs, arrest these Reelers 🤣 #SupremeCourt
— V🐧 (@Vtxt21) August 22, 2025
pic.twitter.com/EXWVmeFIY8
इंटरनेट पर मिला तगड़ा रिस्पॉन्स
इस वीडियो को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @Vtxt21 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं।
लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए—
एक यूजर ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “कुत्ते पकड़ने से पहले इनको पकड़ो।”
किसी और ने सवाल किया, “दीदी, आपको पुलिस से डर नहीं लगता क्या?”
वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “जब तक सोशल मीडिया रहेगा, लोग ऐसे ही नाटक करते रहेंगे।”
शोहरत की दौड़ या जिम्मेदारी की अनदेखी?
इस वीडियो ने फिर से सोशल मीडिया की उस लत पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसमें लोग कुछ सेकेंड की फेम के लिए न सिर्फ अपनी सुरक्षा बल्कि सार्वजनिक शिष्टाचार की भी अनदेखी कर देते हैं। यह घटना सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज की बदलती मानसिकता की झलक भी है।














