अगर आप भी है ब्रांडेड कपड़ो के शोकीन तो ये टिप्स रहेगी आपके लिए मददगार

By: Ankur Wed, 13 Dec 2017 10:42:08

अगर आप भी है ब्रांडेड कपड़ो के शोकीन तो ये टिप्स रहेगी आपके लिए मददगार

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग अच्छे कपड़ों की चाहत में बड़े-बड़े ब्रांड के पीछे भागते हैं और नामों पर भरोसा करते हैं। सिर्फ ब्रांड का नाम देखकर ही चीजों को पसंद करते हैं और खरीद लेते हैं। लेकिन क्या वो असल में उसी ब्रांड का हैं या नहीं ये समझने में धोखा खा जाते हैं। क्यूंकि आजकल ब्रांड के नाम पर कई लोग लोकल माल भी बेच देते हैं। लेकिन ब्रांडेड कपड़ों को हर कोई पूरी तरह से कॉपी नहीं कर सकता। कुछ बातें हैं जो उन्हें लोकल से अलग बनती हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप ये जान पाएंगे कि कपडे ब्रांडेड है या नहीं। तो आइये जानते हैं टिप्स।

branded clothes,unbranded clothes,tips to identify branded clothes,household tips

* ब्रांडेड कपड़ों की सबसे बड़ी पहचान होती है टैग, लेकिन आजकल के लोगों का दिमाग इतना तेज हो गया है कि वह इन टैग तक को कॉपी करके कपड़े बेचते हैं। लेकिन वो चाहे कितने भी तेज हो जाएं आप इन टैग से ही असली ब्रांड का पता लगा सकते हैं। आपने देखा होगा कि कई ब्रांड्स कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते हैं। अगर आपको लिनिंग में टैग लगा मिले तो बस झट से समझ जाइए कि ये ब्रांडेड हैं जो कि उनकी सही पहचान है।

* कोई भी ब्रांडेड कपड़े लेने से पहले सबसे पहले ये देखें कि आप ये कपड़े किस जगह से ले रहे हैं। दरअसल कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिनके कपड़े हर दुकान पर नहीं मिलते, जबकि उनके आधिकारिक स्टोर्स पर ही मिलते हैं।

* आपने कई बार देखा होगा कि कई जगह भारी डिस्काउंट का हवाला देकर ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर अन्य कपड़े बेचे जाते हैं। जिसके चक्कर में ना जाने कितने लोग आ जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आपको भी कोई बड़े ब्रांड पर भारी छूट मिलते दिखे तो समझ जाइए कि कुछ तो गोलमाल है, क्योंकि लुई वितों, गूची जैसे ब्रांड कभी भी 20 से 30 फीसदी से ज्यादा की छूट नहीं देते हैं।

* सबसे जरूरी और सबसे अहम बात जो सबको हमेशा कपड़ों की शॉपिंग करते वक्त याद रखनी चाहिए वह यह है कि आप जो भी कपड़ा ले रहे हैं उसे पहनकर जरूर देखें। ब्रांडेड कपड़ों की फिटिंग अन्य कपड़ों की तुलना में ज्यादा अच्छी होती है। कपड़ों की फिटिंग से आप पता लगा सकते हैं कि यह कपड़ा ब्रांडेड है या नहीं।

* ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने का सबसे आसान तरीका है कि आप उस कपड़े की सिलाई देख लें। ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी और नीट होगी। साथ ही सिलाई हर स्थान से बराबर, मजबूत और एक जैसी होनी चाहिए। अगर कपड़ा थोड़ा मोटा होगा तो उसमें डबल सिलाई होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com