दीवाली की साफ़-सफाई के बाद कुछ इस तरह करें अपने कपड़ो की देखभाल
By: Ankur Mundra Thu, 12 Oct 2017 12:57:27
दीवाली आने वाली है, इसी के साथ दिवाली में साफ-सफाई होती हैं और सभी वस्तुएं जिसमें कि कपड़ों को अच्छे से जमाकर और सही रखा जाता हैं। अगर आप चाहते है कि आपके कपड़े ज्यादा समय तक अच्छे दिखें और उनका इस्तेमाल भी लम्बे समय तक किया जा सकें तो उनकी देखभाल बहुत ही जरुरी है। बिना देखभाल किए उनको ज्यादा समय तक उनका प्रयोग नहीं किया जा सकता। अगर आप चाहते है कि आपके कपड़ों की चमक सदा बरक़रार रहे तो आपको उनकी देखभाल के लिए कुछ उपाय अपनाने चाहिए। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जोकि इस प्रकार है।
# इन्हें धोने के लिए माइल्ड सोप या डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। सफेद लिनेन के लिए ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच का इस्तेमाल करें, क्योंकि क्लोरीन ब्लीच से सफेद कपडों में पीलापन आ सकता है।
# अगर कपड़ों पर दाग धब्बे लग जाएं तो उसे रगड़ें नहीं बल्कि ड्राई क्लीन करवाएं। दाग गहरे होने पर ऊनी कपड़ों के लिए बने डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें।
# कपड़ों को किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए, ऐसा ना करें कि जहाँ आप उठते बैठते हो वहीँ आप कपड़ों को भी रख दें। इससे कपड़ों की दशा ख़राब हो जाएगी और वे लम्बे समय तक नहीं चल सकेंगे।
# कढाई वाले कपडों को दोनों तरफ से इस्तरी करना ठीक होता है। इसके लिए इस्तरी को लो हीट पॉइंट पर रखें और कपडे के ऊपर व नीचे साफ पतला कपडा बिछाएं। कढाई के ऊपर सीधे इस्तरी न करें। इस्तरी से पहले कपडों पर पानी के छींटें न मारें।
# कपड़ों की अलमारी के हर भाग में रूटीन के हिसाब से इस्तेमाल में लाए जाने वाले कपड़े रखें, जैसे रोजाना पहने जाने वाले कपड़े अलग हिस्से में रखें, स्पोर्ट्सवेयर, शाम को पहने जाने वाले या पर्टी में पहने जाने वाले और रात को पहने जाने वाले कपड़े अलग हिस्से में रखें।
# अगर कपडा हल्का है तो उस पर कम प्रेस करें। ज्यादा प्रेस से कपड़े कमजोर हो जाते और जल्दी ही फट भी सकते है। कपड़ों की धुलाई उनका पूरा इस्तेमाल करके ही करें। दो या तीन बार कपड़ों को पहनकर ही धोयें।
# पुराने जमाने में वुलन कपडों को वॉर्डरोब या बॉक्स में रखते हुए उनमें नीम की सूखी पत्तियां रखी जाती थीं। फिनाइल या नेप्थलीन बॉल्स को पतले मलमल के कपडे में बांध कर भी रखा जा सकता है।
# सफेद कपड़ों को हमेशा अन्य रंग के कपड़ों से अलग धोएं, क्योंकि इन पर दूसरे रंग के कपड़े का रंग चढ़ जाने की संभावना रहती हैं।