बरसाती कीड़ो को भागने के आसान तरीके

By: Megha Thu, 13 July 2017 7:14:07

बरसाती कीड़ो को भागने के आसान तरीके

यु तो इन कीड़े मकोड़े का कोई मौसम, नहीं होता है लेकिन बरसात का मौसम आते ही इन कीड़े मकोड़े की तादाद बढ़ जाती है। जिन्हे हम कई तरीको से भगाते ही रहते है। इन कीड़ो की वजह से घर में गंदगी के साथ साथ बीमारिया भी बढ़ जाती है। विशेषकर ये उन्ही घरो में पाए जाते है जो नालो या पानी के भराव वाली जगह के निकट होते है। गीली और सीलन भरी जगहों पर ही यह ज्यादा रहते है। इनकी वजह से खाने पीने का सामान तो दूषित होता ही है, साथ ही कीटाणुओं की वजह से बीमारिया भी फैलती है। इन सब की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ तरीके है जिन्हे आप अपनाकर कीड़ो को घर से दूर कर सकते है तो आइये जानते है इन तरीको के बारे में.....

how to stop rainy insects in house

1. मक्खियों व मच्छरों से बचने के लिए घर व आसपास की सफाई का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। कूड़े कचरे को ढक्कनदार डस्टबिन में रखें।

2. नीम के पत्ते, कपूर, लोबान आदि का धुआँ करें,और खाने की मेज पर पुदीने की पत्तियों का गुच्छा रखें जिससे मच्छर डाईनिंग टेबल से दूर रहेगें।

3. घर में गमले हों तो उनमें या उनके नीचे रखे बर्तनों में पानी इकठ्ठा न होनें दें। नालियों के पास काई या पीलापन न जमने दें और जमे तो इनकी सफाई कर दे।

4. घर को सूखा रखें, मौसम खुला होने पर खिड़की दरवाजे खोल दें। हवा अंदर आने दें, हवा आएगी तो घर में सीलन से कीड़े नहीं पनपेंगे।

5. मिक्सी व बिजली के उपकरणों के मोटर वाले भाग में पेच खोल कर 1-2 नैफ्थलीन की गोलियाँ डाल दें इससे इनके मोटर वाले भाग में कॉकरोच नहीं आएगें।

6. रसोई के सिंक में, वाशबेसिन की नाली में 2-3 फिनाईल की गोलियाँ डाल दे, जिससे कॉकरोच व नाली से आने वाले अन्य कीड़े मकौड़े नहीं आ पाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com