Fashion Tips : आइये जानते हैं कैसे चुने अपने शरीर के हिसाब से कपड़ें
By: Ankur Fri, 29 Dec 2017 5:29:39
हर व्यक्ति चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे, जिसमें सबसे बेहतर दिखाते हैं हमें हमारे कपडे। कपडे हमारे व्यक्तित्व में निखार लाते हैं। खासकर महिलाओं में कपड़ों के चयन को लेकर बहुत समय लगता है कि क्या पहने और क्या नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिनसे आपको कपड़ों का चयन करते समय थोड़ी आसानी होगी कि आप किस तरह अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़ों का चयन करें। क्योंकि हर किसी की बॉडी अलग होती हैं जिन पर अलग कपडे सूट करते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे चुने अपने शरीर के हिसाब से कपडे।
* एप्पल शेप : अगर आपका शरीर सेब के आकार जैसा है तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिससे उनकी कमर और पेट के हिस्से पर ध्यान ना जाए। ‘v’ गले की ड्रेस, टॉप या ‘A’ लाइन की ड्रेस पहनना आपको और खूबसूरत बना सकता है। ऐसी जींस या पेंट ना पहने जो बिल्कुल आपकी स्किन से चिपकी हो इससे आपकी टांगे मोटी लगने लगती हैं। अगर आपके शरीर पर प्राकृतिक रूप से कट नहीं है और आप चाहती है तो कपड़ों और बाकी चीजों से यह बनाया जा सकता है। अपनी कमर के नीचे बेल्ट पहने। कमर की लम्बाई तक के टॉप पहनने चाहिए। गर्दन और कंधों को उभरने के लिए स्कार्फ और ज्वैलरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कर्ट, टॉप, जैकेट्स आपको और सुंदर बना सकते हैं।
* पियर बॉडी शेप : इस बॉडी शेप में टमी और थाइज हैवी होते हैं, और कंधे छोटे और पतले होते हैं। आमतौर पर कमर पतली होती है। इस शेप में आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कंधों और हिप्स के शेप का बैलेंस कैसे बनाना है। इसके लिए ड्रेस ऐसी होनी चाहिए, जो बॉडी के ऊपरी हिस्से को फोकस में ला सके। वाइड नेकलाइन और इंट्रेस्टिंग प्रिंट्स के साथ ऐसा किया जा सकता है। ऐपल शेप की ही तरह इसमें भी बॉटम पर ब्लॉक कलर बेस्ट रहते हैं। बूटलेग ट्राउजर्स से यह बैलेंस अच्छी तरह क्रिएट किया जा सकता है, या फिर अगर आप चाहें, तो ए लाइन स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
* ट्राएंगल शेप : शोल्डर्स नैरो रहते हैं, कमर चौड़ी रहती है और नीचे आते-आते चौड़ाई बढ़ जाती है। ऐसी वुमन्स को लूज कपड़े पहनना चाहिए ताकि इमेज बैलेंस नजर आए। पतले फैब्रिक अवॉइड करें और हैवी मेकअप व ज्वेलरी से चेहरे को हाईलाइट करें। इससे ऊपर का हिस्सा अच्छा नजर आता है। लूज कपड़े पहनें और पतले फैब्रिक अवॉइड करें
* लीन बॉडी शेप : लीन शेप के मामले में ड्रेसअप होना काफी ट्रिकी होता है, क्योंकि बैलेंस का खेल यहां भी है। इसमें सबसे पहला काम होता है वेस्ट और बस्ट एरिया क्रिएट करना। इसके लिए आप हाफ-वेस्टेड या बेल्ट वाले ट्राउजर्स ट्राई कर सकती हैं। इस शेप पर क्रॉस ओवर टॉप्स और रैप ड्रेस अच्छी लगती हैं। आप चाहें तो बस्ट एरिया को ज्यादा बैलेंड्स लुक देने के लिए काउल नेक टॉप भी पहन सकती हैं। इसे ए-लाइन स्कर्ट या बूटलेग ट्राउजर्स के साथ पेयर कर सकी हैं। लेयरिंग भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
* ऑवर ग्लैस शेप : ऐसे बॉडी टाइप में अपर पार्ट थोड़ा चौड़ा, बीच का पतला और निचला हिस्सा फिर चौड़ा हो जाता है। पहले इसे परफेक्ट फिगर माना जाता था, लेकिन अब ये आउट ऑफ प्रपोर्शन है। ऐसी फिगर वाली लेडीज को स्किन टाइट कपड़े नहीं पहनना चाहिए। स्किन टाइट कपड़ों से बिगडेगा लुक।