देश में अगर पॉपुलर कॉमेडी शोज की बात आती है तो उसमें भाबीजी घर पर है का नाम जरुर आता है। हाल ही में सीरियल ने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं। सेट पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं जहां पर केक कटिंग और जश्न का माहौल देखने को मिला। वहीं, अब शो से जुड़ी एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें शो की मेल कास्ट लिपकिस करती नजर आ रही है। एक्टर रोहिताश गौर ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है। ये फोटो शो के एक सीन का हिस्सा है। शो में विभूती और तिवारी का कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर्स रोहिताश और आसिफ शेख के बीच लिपलॉक सीन देखने को मिलेगा।
रोहिताश गौर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- अबे ये लिपलॉक कैसे हो गया। विभूती जी और तिवारी जी बहुत नीच इंसान हैं, वो नाइस होता है पगली सही नहीं पकड़े है।
बता दें कि शो में विभूती और तिवारी को हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते हुए दिखाया गया है। शो में दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं।
बता दें कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन अब इस शो में काम नहीं कर रही हैं। मगर शो के 1400 एपिसोड पूरे करने की खुशी के मौके पर उन्हें भी शामिल किया गया। शो के प्रोड्यूसर्स ने सौम्या टंडन के लिए खास सरप्राइज भिजवाया। सौम्या के घर पर शो के पांच साल पूरे होने की खुशी में केक भिजवाया गया। सौम्या ने वीडियो के जरिए फैन्स संग इसकी खुशी जारी की और उन्हें इस बड़े मौके पर याद करने के लिए शुक्रिया भी कहा। वीडियो में उन्होंने कहा - 'ये एक बड़ी उपलब्धि है। मैं इस शो के 1400 एपिसोड पूरा होने की खुशी में पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं। ये तो बस एक शुरुआत है। अभी तो इस शो के ऐसे ही एक के बाद एक एपिसोड आते रहेंगे और दर्शकों को एंटरटेन करते रहेंगे। मेरी तरफ से शो को गुड विशेज। ये केक भेजने के लिए मैं मेकर्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। मैं 5 साल तक इस शो का हिस्सा रही थी। भले ही अब मैं शो का हिस्सा नहीं हूं मगर इसके बाद भी मुझे याद किया गया है इस बात से मैं खुश हूं। ये शो हमेशा मेरे लिए खास रहा है। मुझे इस बात की भी पूरी उम्मीद है कि ये शो सभी के लिए स्पेशल होगा।'
Congratulations to the entire team of Bhabhiji Ghar Par Hain and @AndTVOfficial pic.twitter.com/5OqTtRNVgR
— Saumya Tandon (@saumyatandon) October 23, 2020