सेक्स के दौरान पुरुषों से कहें ये 5 बातें, बिस्तर पर दिखेगा परफोर्मेंस में असर
By: Ankur Tue, 22 Jan 2019 3:58:21
सेक्स को बेहतर बनाने में पुरुष और महिला दोनों की समान भागीदारी का होना बहुत जरूरी हैं। लेकिन देखा गया है कि पुरुष शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सेक्स में ध्यान देते हैं। ऐसे में महिलाओं को भी उनका साथ देने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें सेक्स के समय पुरुषों को बोलने से बिस्तर पर परफोर्मेंस में असर देखने को मिलता हैं।
* तुम बहुत सेक्सी हो
सेक्सी यह शब्द आमतौर पर महिलाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है और पुरुषों को कॉम्प्लिमेंट हासिल करने के मौके बहुत कम मिलते हैं। लिहाजा फीमेल पार्टनर चाहें तो अपने मेल पार्टनर को सेक्सी कहकर उनका सेल्फ-कॉन्फिडेंट बढ़ा सकती हैं ताकि बेड में उनका परफॉर्मेंस और बेहतर हो सके।
* मैं सिर्फ तुम्हारी हूं
पुरुषों को बेड पर पूरा अधिकार मिला हुआ है और वे जो चाहें कर सकते हैं।। क्या इससे ज्यादा और कोई चीज है जो पुरुषों को एक्साइटेड बना सके। नहीं। आपके ऐसा कहते ही कि मैं सिर्फ तुम्हारी हूं, मेल पार्टनर की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी और फिर फायदा आपका ही है।
* तुम मुझे क्लाइमैक्स तक ले जा सकते हो
सेक्स के दौरान किसी पुरुष के लिए यह सुनना किसी परफेक्शन से कम नहीं होता। आपको क्लाइमैक्स तक पहुंचाने के लिए वे कुछ भी करने को तैयार हो जाएंगे क्योंकि अपनी फीमेल पार्टनर को ऑर्गैज्म फील करते देखने से बेहतर और क्या हो सकता है।
* यह अब तक का बेस्ट सेक्स था
यह कहना एक तरह से अपने पार्टनर को सेक्स के लिए ट्रॉफी देने के समान है। जब भी आपको सेक्स सेशन के बाद संतुष्टि महसूस हो और आप अच्छा फील करें तो पार्टनर से बातें कहें ताकि उन्हें एक्सट्रा स्पेशल महसूस हो सके। याद रखें पार्टनर आपकी खुशी के लिए भी बहुत कुछ करते हैं।
* मुझे और चाहिए
अगर आपको अभी तक संतुष्टि महसूस नहीं हुई है और आप और कुछ करने के मूड में हैं तो पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें। मेल पार्टनर के लिए इससे सैटिस्फाइंग और कुछ नहीं हो सकता कि उनकी परफॉर्मेंस आपको इतनी पसंद आयी कि आप और सेक्स करने की इच्छुक हैं।