सेक्स में चरमसुख की ख्वाहिश को पूरा करता है पार्टनर का ऐसा अंदाज, जानें और इन हसीन पलों का मजा ले
By: Ankur Wed, 30 Jan 2019 6:01:16
सेक्स एक ऐसी क्रिया हैं जिसमें दोनों पार्टनर्स की अपनी समान भागीदारी होती हैं। और इसमें जरूरी होता है कि एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की इच्छा को जानकार उसे पूरी करने की कोशिश करें। जिस तरह कई लोगों को सेक्स में इरॉटिक और रफ अंदाज पसंद होता हैं और वह उनकी उत्तेजना को चरम पर ले जाता हैं।
रिसर्च में पता चला है 62 प्रतिशत महिलाओं को अपने पार्टनर का इरॉटिक और रफ अंदाज पसंद आता है। वहीं कुछ महिलाएं ये भी कहती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर के बालों से खेलना और फोरप्ले करना पसंद होता है। इस दौरान वो अपने पार्टनर के बालों को खींचती भी हैं जो उन्हें और भी उत्साहित करता है। 60 फीसदी महिलाओं का ये कहना है कि उन्हें पार्टनर का पूरी तरह से कण्ट्रोल करना काफी पंसद आता है।
सेक्स के दौरान अगर आप डर्टी या सेक्सी टॉक करते हैं तो ये आपके चरम को और भी बढ़ा देता है। इसके अलावा अपने पार्टनर को काटना काफी रोचक लगता है जो सेक्स की इच्छा को बढ़ने का काम करता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेक्स के दौरान पार्टनर को प्यार से मारने से खून का बहाव और दिल की धड़कन तेज होती हैं। लेकिन इन सब में ये ध्यान रखें कि सब कुछ अपने पार्टनर की रज़ामंदी से हो।