बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से वह मुकाम हासिल किया है, जहाँ नाम, शोहरत और दौलत सब उनके कदमों में हैं। मुंबई के जुहू इलाके में स्थित उनका आलीशान बंगला ‘जलसा’ न केवल फैंस के लिए एक दर्शनीय स्थल है, बल्कि इसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है। लेकिन जब मुंबई में मानसून की बारिश शुरू होती है, तो यह महलनुमा बंगला भी देसी जुगाड़ के आगे झुक जाता है—और इस बार खुद बिग बी ने यह साबित कर दिया है।
'जलसा' पर प्लास्टिक शीट का कवच
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ बच्चन का बंगला ‘जलसा’ पूरी तरह से प्लास्टिक की शीट से ढका हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह कदम बंगले की दीवारों और बाहरी हिस्से को बारिश से बचाने के लिए उठाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारी बारिश के बीच जलसा का पूरा ऊपरी हिस्सा नीले प्लास्टिक से कवर किया गया है। इस दृश्य को देखकर जहां कुछ लोगों ने सराहना की, वहीं सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी शुरू हो गईं।
यूज़र्स ने लिए मज़े, बोले– 'जुगाड़ सबका भगवान है'
एक यूज़र ने लिखा, “प्लास्टिक ही रोके पानी, झोपड़ा हो या अंबानी।” दूसरे ने चुटकी ली, “भले ही करोड़ों का बंगला हो, लेकिन बारिश से बचने का जुगाड़ हर घर में एक जैसा है।” वहीं किसी ने सवाल उठाया, “क्या बिग बी पेंट बचाने के लिए ऐसा करवा रहे हैं?” सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के बंगले को लेकर लोगों की ये प्रतिक्रियाएं तेजी से वायरल हो रही हैं।
82 साल के अमिताभ अब भी सोशल मीडिया पर छाए
अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही 82 हो गई हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता आज के युवाओं से कम नहीं है। वे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से अपने विचार, तस्वीरें और फिल्म से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं। इस वक्त वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं।
'वन-लाइनर' ट्वीट से बढ़ी थी फैंस की जिज्ञासा
पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन ऐसे ट्वीट कर रहे थे जिनमें सिर्फ एक शब्द लिखा होता था। उदाहरण के लिए—‘चलो’, ‘सोच’, ‘क्यों’, ‘हूँ’ आदि। इन ट्वीट्स को लेकर फैंस अलग-अलग अर्थ निकालते रहे और कई तो यह सोचते रहे कि क्या बिग बी किसी नए प्रोजेक्ट के संकेत दे रहे हैं।
जहां एक ओर सितारों का जीवन हमेशा चकाचौंध से भरा नजर आता है, वहीं ऐसे देसी जुगाड़ यह दिखा देते हैं कि प्रकृति के सामने हर कोई समान है—चाहे वह बॉलीवुड का शहंशाह ही क्यों न हो। अमिताभ बच्चन का प्लास्टिक शीट वाला वीडियो न केवल मानसून में तैयारियों की एक मिसाल बना, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी अपनी रचनात्मकता दिखाने का नया मौका दे गया। और यही वजह है कि अमिताभ आज भी हर दिल अज़ीज़ हैं—चाहे वह अभिनय हो, जुगाड़ हो या ट्वीट!