दिनभर की भागदौड़ के बाद कई बार ऐसा होता है कि हम समय पर खाना नहीं खा पाते और मजबूरी में देर रात भोजन करना पड़ता है। कई लोगों की नौकरी या ड्यूटी की टाइमिंग ही कुछ ऐसी होती है कि रात का खाना देर से ही हो पाता है। ऐसे में मन में यह चिंता जरूर उठती है कि कहीं इससे वजन न बढ़ जाए, नींद खराब न हो या पाचन तंत्र पर असर न पड़े। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है—अगर कुछ जरूरी और आसान बातों का ध्यान रखा जाए, तो देर रात खाना खाने के बावजूद भी आप अपनी सेहत और फिटनेस को बनाए रख सकते हैं। आपको बस थोड़ी सी समझदारी और सजगता दिखानी होगी। आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप देर रात का खाना भी संतुलन में रखकर हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकते हैं।
देर रात हल्का और संतुलित खाना खाएं
देर रात अगर आप भारी और तेल-मसाले वाला खाना खा लेंगे, तो आपका पाचन तंत्र परेशान हो सकता है। इससे गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। इसलिए कोशिश करें कि देर रात के खाने में हल्का, संतुलित और पोषण से भरपूर खाना ही शामिल हो। उदाहरण के लिए, आप खिचड़ी, दाल-सब्ज़ी के साथ रोटी या फिर एक बाउल सूप जैसे हेल्दी ऑप्शन चुन सकते हैं। मसालेदार, तला-भुना, बहुत ज्यादा मीठा या अत्यधिक तैलीय खाना इस समय पर बिल्कुल भी ना लें। याद रखिए, हल्का खाना न केवल आसानी से पचता है, बल्कि यह आपके शरीर को रातभर रिलैक्स और संतुलित भी रखता है।
खाने के तुरंत बाद लेटने से बचें
देर रात खाना खाने के बाद अक्सर हम थककर तुरंत बिस्तर पर गिर जाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा करना आपके पाचन तंत्र के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे एसिड रिफ्लक्स, भारीपन और गैस जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इसलिए खाने के बाद कम से कम 30 से 45 मिनट तक लेटने से बचें। इस बीच आप थोड़ी देर टहल सकते हैं, हल्का-फुल्का घर का काम कर सकते हैं या फिर किसी रिलैक्सिंग ऐक्टिविटी में समय बिता सकते हैं। यह आदत न केवल पाचन को बेहतर बनाती है, बल्कि आपकी नींद और फिटनेस दोनों को पॉजिटिवली प्रभावित करती है।
रात में सोने से पहले गर्म पानी पिएं
रात में देर से खाना खाने के बाद, सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी पीना आपके पाचन को राहत दे सकता है। यह न सिर्फ आपके पेट को हल्का रखता है बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालने में मदद करता है। इससे आपको नींद भी बेहतर आएगी और सुबह पेट भी साफ रहेगा। बस ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा पानी न पिएं—एक छोटा गिलास गुनगुना पानी ही पर्याप्त होता है, जिससे शरीर को लाभ मिल सके।
सुबह जल्दी उठकर हल्का व्यायाम करें
देर रात खाना खाया हो तो अगली सुबह देर तक बिस्तर पर न पड़े रहें। इसके बजाय थोड़ी जल्दी उठें और कुछ हल्का व्यायाम या योग करें। सुबह की हलचल आपके मेटाबॉलिज़्म को एक्टिव करेगी और रात के खाने को बेहतर तरीके से डाइजेस्ट करने में सहायता करेगी। आप चाहें तो 15-20 मिनट की वॉक, प्राणायाम या हल्का स्ट्रेचिंग से शुरुआत कर सकते हैं। इससे न सिर्फ वजन संतुलित रहता है, बल्कि पूरे दिन शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और आप फ्रेश महसूस करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।