सेल्फी का इतिहास जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, बंदरों से भी जुड़ा हैं इसका नाता

By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 4:00:41

सेल्फी का इतिहास जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, बंदरों से भी जुड़ा हैं इसका नाता

वर्तमान समय में लोग अपना मोबाइल सेल्फी कैमरे की क्वालिटी के अनुसार चुनते हैं ताकि उनकी सेल्फी अच्छी आ सकें। आजकल लोग हर जगह सेल्फी खींचते हुए नजर आ जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेल्फी का इतिहास बहुत ही पुराना हैं और बंदरों से भी इसका गहरा नाता हैं। मोबाइल फोन से खुद की खींची गई फोटो को साधारण तौर पर सेल्फी कहा जाता है। लेकिन इस शब्द का प्रचलन पिछले कुछ सालों से खूब बढ़ा है। इस बात पर शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन यह सच हैं कि दुनिया की पहली सेल्फी आज से डेढ़ सदी पहले खींची गई थी।

दुनिया की पहली सेल्फी सन 1850 में ली गई थी। हालांकि, यह आज की तरह चमकती सेल्फी नहीं, बल्कि एक सेल्फ पोट्रेट है। यह सेल्फी स्वीडिश आर्ट फोटोग्राफर ऑस्कर गुस्तेव रेजलेंडर की है। बता दें कि इस सेल्फ पोट्रेट को उत्तरी यॉर्कशायर के मॉर्फेट्स ऑफ हेरोगेट ने 70,000 पाउंड यानी करीब 66.5 लाख रुपये में नीलाम किया गया था।

weird news,weird information,interesting facts,selfie history,selfie facts ,अनोखी खबर, अनोखी जानकारी, रोचक तथ्य, सेल्फी फैक्ट्स, सेल्फी का इतिहास

एक दावा ये भी है कि पहली सेल्फी सन 1839 में खींची गई थी। अमेरिकी फोटोग्राफर रॉबर्ट कोरनेलियस ने इस सेल्फी को खींचा था। उन्होंने अपने कैमरे से अपनी फोटो खींचने की कोशिश की थी। पहली बार सेल्फी शब्द का इस्तेमाल आस्ट्रेलियाई वेबसाइट फोरम एबीसी आनलाइन ने 13 सितंबर 2002 में किया था। टाइम मैग्जीन ने साल 2012 के 10 मूल शब्दों में सेल्फी शब्द को स्थान दिया था। ऑक्सफोर्ड शब्दकोश ने सेल्फी शब्द को साल 2013 में वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया।

सेल्फी लेने की धमाकेदार शुरुआत साल 2011 से मानी जाती है, जब एक मकाऊ प्रजाति के एक बंदर ने इंडोनेशिया में ब्रिटिश वन्यजीव फोटोग्राफर डेविड स्लाटर के कैमरे का बटन दबाकर सेल्फी ली थी।

ये भी पढ़े :

# पति की सनक : पत्नी को करता था कुत्ते के साथ संबंध बनाने पर मजबूर

# 60 फीट ऊंचा रोबोट जिसे चलता देख आई पावर रेंजर्स की याद, देखें VIDEO

# कोरोना संक्रमण से बचने का हैरतअंगेज जुगाड़, कुकर से सीधे स्टीम लेने लगा ये शख्स

# अचानक रात में ही गर्भवती हो गई महिला, सुबह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दे दिया बच्चे को जन्म

# आखिर ऐसा क्या हैं कि Gucci की यह जींस बिक रही 88 हजार में?

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com